INDvsAUS, MATCH REPORT: विराट कोहली के इस गलती की वजह से 51 रनों से दूसरा मैच हारी भारत

Published - 29 Nov 2020, 11:57 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मैच में 51 रनों से जीत हासिल किया। मैच के दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 389 रन का लक्ष्य दिया जिसे टीम हासिल करने में असफल रही। साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गवां दी।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा लक्ष्य

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 खिलाड़ियों ने 50+ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने मैच के दौरान शतकीय पारी खेली। मैच में वार्नर ने 83 रन , फिंच 60 रन, स्मिथ 104 रन, ग्लेन मैक्सवेल 63 रन और लाबुशेन ने 70 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक, शमी और बुमराह को मुकाबले में 1-1 विकेट मिले। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। मैच के दौरान विराट कोहली उन्ही खिलाड़ियों को लेकर मैदान पर उतरे थे जो पहले मैच में टीम का हिस्सा थे, जो की टीम को भारी पड़ा।

टीम इंडिया को मिली करारी हार

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से भी उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। मैच के दौरान एक बार फिर टीम के ओपनर बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में असफल रहे है। भारतीय टीम के ओर से विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे, कोहली ने मैच में 89 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, वहीं पैट कमिंस ने 3 विकेट और हेजलवुड और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिला।

इस मैदान पर होगा तीसरा मुकाबला

दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया टीम 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम आत्मसम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया