ENG vs IND: विकेट के लिए जूंझ रहे भारतीय गेंदबाज, विराट कोहली पर फूटा फैंस का गुस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: रवींद जडेजा ने हमीद का लिया विकेट, तो सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

Team India और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा मैच सेशन दर सेशन मेजबान टीम की पक्ष में झुकता जा रहा है। पहला सेशन में भारत को 2 सफलता मिली थी, लेकिन दूसरा सेशन पूरी तरह से इंग्लिश टीम ने अपने नाम कर लिया, हालांकि आखिर में भारत ने एक विकेट चटकाया। सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 293-3 तक पहुंच गया है और 220 रनों की बढ़त मौजूद है। मैदान पर मौजूद भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटता दिख रहा है।

220 रनों से पीछे Team India

team india

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला Team India के हाथों से फिसलता जा रहा है। दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 398-3 का है और उन्होंने 220 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। यहां से देखने पर ऐसा लग रहा है कि भारत अब मैच से बाहर हो गया है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद अब गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने के फैसले पर कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्हें जो रूट व बाबर आजम से सीखने की सलाह भी दी जा रही है।

विराट कोहली पर भड़क रहे फैंस

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड बनाम भारत