टीम इंडिया (Team India) का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे के बाद अब भारत आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुका है. इस दौरे पर भारतीय टीम को मेजबान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड दौरे पर कई युवा खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर इनकी फ्लाइट की कुछ तस्वीरें वायरल ह रही हैं. जिसमें कप्तान बुमराह समेत टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान
दअरसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे समेत टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जो आयरलैंड दौरे के लिए उड़ान भर चुके हैं. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एशिया कप में बुमराह के चयन के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज को देखकर उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे वापसी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना आखिरी मैच सितंबर, 2022 में खेला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर हैं. वहीं बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी इस थ्रेड से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे. क्या आप जानते हैं कि कृष्णा भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. इसके अलावा आईपीएल 2023 में अपना दमखम दिखाने वाले शिवम दुबे, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला.
बता दें कि शिवम पहले ही टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन अपनी जगह स्थाई नहीं बना सके. अब वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. रिंकू सिंह के लिए आईपीएल की तरह इस सीरीज में चमकने का सबसे अच्छा मौका है. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, शुक्रवार को होगा. इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा व आखिरी मैच 23 अगस्त बुधवार को खेला जाएगा. तीनों मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे।
टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी
जसप्रित बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई