मैनचेस्टर में इतिहास दोहराने के बावजूद पॉइंट्स टेबल की रेस में पिछड़ी टीम इंडिया, ये 2 टीमें WTC फाइनल में पहुंचने को तैयार

Published - 27 Jul 2025, 10:59 PM | Updated - 27 Jul 2025, 11:37 PM

WTC Points Table

WTC Points Table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के तहत विश्वभर में टेस्ट श्रृंखलाओं का दौर शुरू हो चुका है। आईसीसी के इसी टूर्नामेंट के अनुसार इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया।

पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के चौथे मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार शतकयी पारियों की बदौलत एक मुश्किल मुकाबले को ड्रॉ पर समाप्त करवा लिया।

इस मैच की समाप्ति के साथ ही डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की ताजा रैंकिंग भी जारी हो चुकी है। भारत-इंग्लैंड मुकाबला ड्रॉ होने के बाद एक बड़ा फेरदबल देखने को मिला है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद किस स्थान पर बना हुआ है।

भारत को ड्रॉ हुआ फायदा!

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को एक नहीं, बल्कि दो बड़े फायदे हुए हैं। दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का चौथा मुकाबला ड्रॉ होने के बाद वह आईसीसी विश्व चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका (WTC Points Table) में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। जबकि उनका जीत प्रतिशत 33.33 का है।

वहीं, अगर भारत इस मुकाबले को हार जाता तो फिर आगे फाइनल में पहुंचने में उसे परेशानी करना सामना करना पड़ सकता था तो जो कि आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2023-25 के साइकिल में देखने को मिला था। जबकि भारत को दूसरा फायदा श्रृंखला के हिसाब से हुआ है। दरअसल, टीम इंडिया के पास सीरीज को ड्रॉ करवाने का अभी भी मौका है।

श्रीलंका-इंग्लैंड आस-पास

इंग्लैंड को मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने का साफ नुकसान देखा जा सकता है क्योंकि फिलहाल इंग्लैंड 4 मैच में दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका (WTC Points Table) में 26 अंक और 54.17 जीत प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि अगर वह यह मैच जीत जाती तो अंक तालिक में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती थी।

वहीं, श्रीलंका टीम 2 मैच में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका (WTC Points Table) में शीर्ष दो में मौजूद है। श्रीलंका 16 पॉइंट्स, 66.67 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज का खाता नहीं खुला है, जबकि बांग्लादेश 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।

WTC Points Table में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी विश्व चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल की अंक तालिका (WTC Points Table) में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बरकरार है। नए साइकिल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी और तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया था।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना वर्चस्व कायम रखा और टूर्नामेंट में एक संदेश पहुंचाया कि वह लगातार तीसरा फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के अभी 36 अंक (WTC Points Table) हैं और वह जीत प्रतिशत में शत-प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर मौजूद है।

पॉइंट्स टेबल (ताजा अपडेट)

टीमेंमैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)ड्रॉ (D)N/Rपॉइंट (PT)प्रतिशत (PCT)
1 ऑस्ट्रेलिया33000036100
2 श्रीलंका2100101666.67
3 इंग्लैंड4210102654.17
4 भारत4120101633.33
5 बांग्लादेश201010416.67
6 वेस्टइंडीज30300000

कोच गंभीर के इस फैसले ने मैनचेस्टर में बचाई टीम इंडिया की लाज, 23 सालों के बाद भारत ने फिर दोहराया इतिहास

Tagged:

WTC Points Table india vs england
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर