IND vs ENG: Team India के इस खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी, मैच खिलाए बिना ही भेज दिया गया भारत
Published - 07 Jul 2022, 06:16 PM

Table of Contents
Team India ने टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की है। इंग्लैंड की टीम ने भारत को टेस्ट मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। टेस्ट मैच में हार का सामना करने के बाद भारत की नजर टी20 सीरीज पर रहने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ दौरे में टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो लंबे समय तक केवल टेस्ट टीम में ही रहा, लेकिन इसे टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं बनाया गया था।
Team India के इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में युवा विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को शामिल किया गया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला। केएस को इंडिया टेस्ट टीम में जगह तो दी जाती है लेकिन उन्हें खेलने का सुनहरा अवसर नहीं दिया जाता। केएस भारत को टेस्ट टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में रखा गया है।
Team India के इस खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में मचाया था तहलका
बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने प्रैक्टिस मैच में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया था। पहली पारी में मोर्चा संभालते हुए केएस भरत ने 111 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, वहीं इस पारी में ओपनिंग करते हुए 59 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि उनकी इस विस्फोटक पारी को देखने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।
ये आंकड़े दे रहें Team India के युवा विकेटकीपर के खेल की गवाही
केएस भारत के घरेलू आंकड़ों पर नजर डालें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्रदर्शन कैसा है। आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू मैच साल 2013 में खेला था। अब तक के 79 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 4289 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल है।
वहीं, 56 लिस्ट ए मैच के दौरान केएस के बल्ले से 1721 रन निकले हैं। इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।
Tagged:
team india bcci IND vs ENG 2022 KS Bharatऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर