ENG vs IND: 50 बनाकर फिर हो गए विराट कोहली आउट, फैंस कर रहे है ट्रोल, कहा खत्म ही नहीं हो रहा शतक का इंतजार

Published - 02 Sep 2021, 03:07 PM

विराट कोहली और क्रिस गेल हैं वो बल्लेबाज, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए 10 हजार से ज...

Team India और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच सेशन दर सेशन इंग्लैंड की ओर झुकता दिख रहा है। पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हालांकि दूसरे सेशन में भारत ने वापसी के संकेत दिए। सेशन खत्म होने तक भारत का स्कोर 122-6 का हो चुका है। अब यदि भारत को इस मैच में जीत की ओर आगे कदम बढ़ाने हैं, तो अगला सेशन पूरी तरह से अपने नाम करना होगा।

Team India का स्कोर 122-6

Team India

ओवल टेस्ट मैच का दूसरा सेशन भी खत्म हो चुका है और Team India का स्कोर 122-6 का है। सेशन के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि आज वह शतक लगाकर ही आएंगे। मगर तभी ओली रोबिन्सन की गेंद पर कोहली अपना विकेट गंवा बैठे और 50 रन पर पवेलियन लौट गए। दूसरे सेशन में भारत ने 2 विकेट गंवाए। पहले रवींद्र जडेजा 10 पर आउट हुए और फिर कोहली 50 रन पर आउट हो गए।

कोहली के आउट होने के बाद सोशळ मीडिया पर एक बार फिर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई। कप्तान सेट होने के बाद बार-बार विकेट गंवा रहे हैं, जिसके चलते ना केवल उनका शतक का इंतजार बढ़ रहा है, बल्कि फैंस भी उनसे काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली का उड़ा मजाक