TEAM INDIA को इंग्लैंड टूर से पहले बड़ा झटका, KL RAHUL हो सकते हैं टेस्ट टीम से बाहर !

Published - 14 Jun 2022, 06:40 PM

KL Rahul

टीम इंडिया (TEAM INDIA) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इसी हफ्ते इंग्लैंड दौरे के लिए निकलना है। वहीं, इसी कड़ी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के खेलने पर संशय बना हुआ है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरन केएल राहुल को चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

TEAM INDIA को इंग्लैंड टूर से पहले लग सकता है बड़ा झटका

KL Rahul

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरन केएल राहुल को चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले उनके दाहिने पैर में कमर में चोट लग गई थी। उन्हें सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया।

अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की बची हुई सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच खेलना है और इसमें केएल राहुल के खेलने को लेकर संशय है। उन्होंने चोट के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को सूचना दी और यह पता चला है कि उनकी समस्या का निदान अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अगर सूत्रों की माने तो इंग्लैंड टूर में उनकी उपलब्धि अभी भी संदिग्ध है, लेकिन अभी तक ये क्लेयर नहीं हो पाया है कि राहुल लिमिटेड ओवर्स में खेलेंगे या नहीं।

टेस्ट में TEAM INDIA में ये खिलाड़ी ले सकता है केएल की जगह

TEAM INDIA

अगर केएल राहुल टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा के पास ओपनर रूप में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल होंगे। वहीं, टीम इंडिया (TEAM INDIA) की उप-कप्तानी ऋषभ पंत को मिल सकती है। कोच राहुल द्रविड़, पंत और श्रेयस अय्यर सहित बाकी खिलाड़ी 20 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर