Team India: न्यूज़ीलैंड 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की ही T20I सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करने जा रही है. जिसका आगाज़ 18 जनवरी को नागपुर में वनडे मुकाबले के साथ होगा. वहीं बीसीसीआई ने दोनों सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के दल की घोषणा कर दी है. जिसमें कुछ नए नाम भी शामिल हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल और अक्षर पटेल इन दोनों सीरीज़ का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इन श्रृंखलाओं से ब्रेक लेकर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है.
Team India: 23 जनवरी को होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल बहुत जल्द अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाने वाले हैं. अथिया बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं. राहुल और अथिया की शादी जनवरी के महीने में होने वाली है. ग़ौरतलब है कि अब तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि किस तारिख को दोनों की शादी होने जा रही है.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी को खंडाला में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जबकि 21 जनवरी से शादी के पहले होने वाले फंक्शन्स की शुरुआत हो जाएगी. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि काफी खास लोग ही इस शादी का हिस्सा होंगे.
अक्षर पटेल अपनी मंगेतर मेहा पटेल से करेंगे शादी
टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20I सीरीज़ से शादी के बंधन में बांधने के लिए ब्रेक लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर अपनी मंगेतर मेहा पटेल से जनवरी के महीने में शादी करने वाले हैं. हालांकि अब तक दोनों की शादी की तारीख सामने नहीं आई है.
बात करें अक्षर पटेल की तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके चलते वह उस श्रृंखला के "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" भी रहे.