कोहली के इस खास प्लेयर के लिए टीम इंडिया के बंद हुए सभी दरवाजे, कभी जिताया था हारा हुआ मैच

Published - 27 May 2022, 12:30 PM

Team India

टीम इंडिया (Team India) में कभी इस खिलाड़ी की तूती बोलती थी. यह खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के दांत खट्टे करने का माद्दा रखता था. इसके बावजूद भी इस खिलाडी को नजरअंदाज कर दिया गया. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में जाने के बाद तो, ऐसा लगता है कि यह खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं कर पाएगा.

अब Team India में वापसी कर पाना है मुश्किल

Team India
Kedar Jadhav

पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम (Team India) में बदलाव का दौर जारी है. क्योंकि, कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा माना जाता है कि कप्तान के बदलने से पूरी टीम का परिदृश्य बदल जाता है. कोच और कप्तान के मन मुताबित खिलाड़ियों का चयन किया जाता है.

हम बात कर रहे है भारत के 36 साल के ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) की. जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से टीम इंडिया में उनकी एंट्री नहीं हुई है.

दमदार बल्लेबाजी से Team India को जिता रखा है मैच

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav) को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना है. छोटे से कद के इस खिलाड़ी में बड़े-बड़े शॉट मारने की क्षमता है. ऐसा उन्होंने साल 2017 जनवरी 5 को पुणे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ करके दिखाया था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 350 रन बना लिए थे.

इस लक्ष्य के जबाव में भारतीय टीम 63 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन, विराट और केदार जाधव ने हार नहीं मानी और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई. इस मुकाबले में केदार जाधव ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 12 चौके भी देखने को मिले.

कभी भी ले सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav) इस समय 36 साल के हो चुके हैं. उन्हें टीम में खेलने का कोई मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले युवा बल्लेबाजों की लाइन लगी है. ऐसे में बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को कोई चांस नहीं दे पा रही है. इसलिए अब Team India में वापसी कर पाना केदार जाधव के लिए बहुत मुश्किल है. यानी कि अब केदार जाधव के पास सिर्फ संन्यास लेने का ही विकल्प बचा है.

केदार जाधव का लंबे समय तक टीम इंडिया में चयन न होना यही दर्शाता है कि उनके लिए टीम इंडिया में जाने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. केदार जाधव ने कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच और 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 42 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए.

Tagged:

team india kedar jadhav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.