भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में किसे खिलाड़ी को चुना जाना जितना मुश्किल माना जाता है, उस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में खुद को बनाए रखना उतना ही मुश्किल है। इसकी अहम वजह यह है कि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो टीम में मौजूदा खिलाड़ी से लाख गुना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आज हम आपको भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है और उसके लिए भारतीय टीम (Team India) में वापसी करना नामुमकिन हो गया है। विराट कोहली को कभी इस खिलाड़ी की मैच पलटने की क्षमता पर घमंड था।
Team India में इस खिलाड़ी की वापसी है नामुमकिन
36 वर्षीय भारतीय हरफनमौला केदार जाधव का इंटरनेशनल करियर अब लगभग खत्म ही हो चुका है। जाधव ने अपना टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया और अंतिम वनडे मैच 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए तरस गए है। उनके टीम से बाहर होने की वजह है उनका शांत बल्ला।
केदार जाधव को माज़ी में कई मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने वे सभी मौके बर्बाद कर दिए और लगातार फ्लॉप होते रहे। केदार जाधव का काम मिडिल ऑर्डर को मजबूती देना था, लेकिन ऐसा करने में वह लगातार नाकाम साबित हो रहे थे। जाधव ने दोनों प्रारूपों में 20 की औसत से 122 रन बनाए हैं और 73 वनडे में 42 की औसत से 1389 रन बनाए हैं, जाधव को कभी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
हारा हुआ मैच जीत चुके हैं भारत को
साल 2017 में 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पुणे वनडे मुकाबले में जाधव और विराट ने भारत को हारा हुआ मैच जीतवाया था। बता दें कि, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 350 रन बना लिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 63 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इस मुकाबले के दौरान जाधव और विराट की शतकीय पारी हर किसी को याद है। महेंद्र सिंह धोनी के 6 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को संभाला।
धोनी के आउट होने तक टीम इंडिया 63 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने केदार जाधव के साथ मिलकर शानदार बैटिंग की। कोहली ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए। केदार जाधव ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। केदार ने 4 छक्के और 12 चौके लगाए। अंत में हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम 3 विकेट से मैच जीत गई। विराट और केदार ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत को खींचकर निकाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मैच में खेली पारी को यादगार बना दिया।