Team India: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से मात दी है. वहीं अब भारत का अगला मुकाबला विश्वकप में नीदरलैंड्स से 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही पाक को पहले मैच में हरा दिया हो, लेकिन उस दिन टीम की प्लेइंग 11 में काफी ज़्यादा खामिया भी दिखी. खासकर अनुभवी विकेटीकपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक. जो उस मुकाबले में ना तो अपनी विकेटकीपिंग और ना ही अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभाव डाल पाए. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे बड़े कारणों के बारे में जिनकी वजह से डीके टीम इंडिया (Team India) की विश्वकप की प्लेइंग 11 में रहना डिज़र्व नहीं करते.
1) खराब विकेटकीपिंग
आपको बता दें कि 37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की विकेटकीपिंग पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर दर्द का विषय बनी हुई है. कार्तिक लगातार टीम के लिए खराब विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. वह विकेट के पीछे बिल्कुल भी चुस्त नहीं लगते. जिसका कभी-कभी भारतीय टीम को नुकसान भी उठाना पड़ता है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म अप मैच में डीके से एक कैच मिस हुआ था. इसके अलावा विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू T20 सीरीज़ में भी कार्तिक से कुछ रन आउट और कैच छूटे थे. ऐसे में अगर कार्तिक ने अपनी विकेटकीपिंग में सुधार नहीं किया तो वह बहुत जल्द ही प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम (Team India) में मौका दिया जा सकता है.
2) दबाव वाली परिस्थिति में नहीं कर पाते प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक का रोल इस समय भारतीय टीम (Team India) में फिनिशर का है. यानि उन्हें ज़्यादातर अंत में दबाव वाली परिस्थितियों में आकर बल्लेबाज़ी करनी होगी और कम गेंदों में टीम के लिए अधिक से अधिक रन बटोरने होंगे. जोकि टीम इंडिया के लिए पहले महेंद्र सिंह धोनी किया करते थे और ज़रूरत पड़ने पर वह खेल को अंत तक लेकर जाते थे और फिनिश करते थे.
लेकिन कार्तिक यह भूमिका सही तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं . आईपीएल 2022 के बाद ज़रूर उन्होंने टीम के लिए बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन वह पिछले 2-3 महीने से ऐसा करने में पूरी तरह से नाकाम है.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जब कार्तिक आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए थे तो उनसे काफी उम्मीदें थी. लेकिन वह अजीबोगरीब अंदाज़ में आउट हुए और टीम को और ज़्यादा मुश्किल परिस्थिति में डाल कर वापसी पवेलियन लौट गए.
इतना ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मैच में जब इनकी जल्दी बल्लेबाज़ी आई थी और टीम इंडिया (Team India) को दबाव वाली परिस्थिति में इनकी सख्त ज़रूरत थी. कार्तिक के पास टीम को मैच जितवाने का अच्छा मौका था और यह अच्छी लय में भी दिख रहे थे. लेकिन इन्होंने रिवर्स स्वीप मारने की आड़ में अपनी विकेट गवा दी. ऐसे में दबाव में इन पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता.
3) कार्तिक की वजह से हो रहा है टीम बेलेंस खराब
दिनेश कार्तिक की वजह से भारतीय टीम (Team India) का बेलेंस भी खराब हो रहा है. टीम के पास बल्लेबाज़ी क्रम में सिर्फ एक ही लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज़ मौजूद है, जोकि अक्षर पटेल हैं. उनके अलावा टीम में कोई और बाएं हाथ का बल्लेबाज़ मौजूद नहीं है.
ऐसे में अगर टीम इंडिया डीके को ड्रॉप करती है तो उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत लेंगे. जोकि एक विस्फोटक उल्टे हाथ के बल्लेबाज़ हैं. जो मिडिल ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और साथ ही वह इस समय दिनेश से बेहतर विकेटकीपर भी हैं. वहीं ऋषभ के आने से टीम का बेलेंस भी ठीक हो जाएगा. फिर टीम के पास बल्लेबाज़ी क्रम में एक अतिरिक्त उल्टे हाथ का बल्लेबाज़ भी होगा. इतना ही नहीं बल्कि पंत पारी का आगाज़ भी बखूबी कर सकते हैं.