क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाज अपनी अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. कोई बड़ी पारी खेलकर तो कोई अपने बड़े-बड़े शॉट्स से. वहीं कुछ अपनी आतिशी पारी से भी चर्चाओं में आ जाते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे बल्लेबाज भी होते हैं जो विकेट के बीच अपने जबरदस्त तालमेल के लिए भी जाने जाते हैं. टीम इंडिया (Team India) ने इस दुनिया को ऐसे कई तूफानी बल्लेबाज दिए हैं. जो अपने पूरे करियर के दौरान रन आउट नहीं हुए हैं. इस रिपोर्ट में हम Team India के उसी धाकड़ भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जो अपने पूरे करियर के दौरान रन आउट नहीं हुआ है.
भारतीय टीम का ये पूर्व क्रिकेटर कभी नहीं हुआ रनआउट का शिकार
इस खबर में हम जिस धाकड़ खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं उससे विरोधी टीमें एक दौर में थर-थर कांपती थीं. टीम इंडिया (Team India) को विश्व क्रिकेट में एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले कपिल देव अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए हैं. भारत को पहली बार आईसीसी चैंपियन बनाने वाले कपिल देव को आज भी भारतीय फैंस एक चैंपियन के तौर पर देखते हैं. 1983 में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
कपिल (Kapil Dev) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी. वो हमेशा से ही अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि वो विकेट के बीच बहुत ही तेजी से दौड़ लगाते थे. लेकिन, ये दिग्गज बल्लेबाज कभी भी रन आउट का शिकार नहीं हुआ.
16 साल के करियर में एक बार भी नहीं फेंकी नो बॉल
कपिल देव की बात करें तो वो टीम इंडिया (Team India) के महान खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का खासा प्यार के पीछे उनकी बड़ी मेहनत रही है. कपिल देव ने भारत के लिए 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट लिए हैं.
वहीं वनडे फॉर्मेट में कपिल देव ने 3000 से ज्यादा रन बनाए है. इसी के साथ ही 253 विकेट भी झटके हैं. अपनी घातक गेंदबाजी के लिए अक्सर वो चर्चाओं में रहते थे. यहां तक उनसे विरोधी टीमें खौफ खाती थीं. कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 तक भारत के लिए खेला. 16 साल के इस लंबे करियर में उन्होंने कभी भी एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.
ये 4 बल्लेबाज भी कभी नहीं हुए रनआउट
टीम इंडिया (Team India) की ओर से कपिल देव का नाम इस लिस्ट में शामिल है कि वो कभी रन आउट नहीं हुए. इसके अलावा भी 4 और बल्लेबाजों का नाम इस सूची में दर्ज है. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटर में, जिम्बाब्वे (zimbabwe) में जन्म लेने वाले और इंग्लैंड (england) की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले ग्राहम हिक (Graeme Hick), पाकिस्तान के मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar), इंग्लैंड (england) के लिए तीनों ही प्रारूप में खेलने वाले पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) का नाम आता है.