माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

साल 2021 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भारत के कोर प्लेयर्स के चोटिल होने के बाद युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेला दिखाया था और जीत हासिल की थी। अब माइकल वॉन ने उस सीरीज को लेकर जस्टिन लैंगर की चुटकी लेनी चाही, तो क्रिकेटर ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

माइकल वॉन ने ली लैंगर की चुटकी

team india

भारतीय क्रिकेट टीम की 'B' टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना विश्व क्रिकेट में बड़ी बात रही। इसके बाद Team India की भरपूर सराहना हुई थी। मगर अब माइकल वॉन ने इस सीरीज को लेकर जस्टिन लैंगर की चुटकी लेनी चाही। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ और ब्रेंडन जूलियन द्वारा होस्ट किए गए क्रिकेट शो में माइकल वॉन व जस्टिन लैंगर आए। जिसमें वॉन ने कहा,

"भारत की तीसरे प्लेइंग XI से हारने में कोई शर्म की बात नहीं है।"

जस्टिन लैंगर ने दिया समझदारी भरा जवाब

Team India की ओर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन ने डेब्यू किया था। इसके अलावा ऋषभ पंत व शार्दुल ठाकुर जैसे इन सभी युवा खिलाड़ियों ने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीत ली थी। अब वॉन की टिप्पणी का जवाब देते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा,

"मुझे पता है कि हम सब मजाक कर रहे हैं। माइकल वॉन भारत के दूसरे और तीसरे प्लेइंग XI के बारे में मजाक कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि, डेढ़ अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में जो क्रिकेट से प्यार करते हैं, अगर आप पहली प्लेइंग XI बनाते हैं, तब आप जरूर काफी मजबूत टीम बनाएंगे।"

लैंगर ने की Team India की तारीफ

team india

Team India की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत हो चुकी है कि कप्तान विराट कोहली के लिए स्क्वाड में से प्लेइंग इलेवन चुनना भी सिरदर्दी बन चुकी है। लैंगर ने आगे कहा,

"भारत के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी होंगे इस बात में कोई शक नहीं और उन खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलेगा तब वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए पूरी जान लगा देंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमने टीम इंडिया की उस असाधारण युवा प्रतिभा को देखा, वह खतरनाक थे। दुर्भाग्य से हमारे लिए चीजें बेहतर नहीं रही।"

टीम इंडिया माइकल वॉन जस्टिन लैंगर