विराट-सूर्या नहीं बल्कि यह खिलाड़ी जिताएगा भारत को T20 वर्ल्डकप, जैक कैलिस ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Jacques Kallis on Hardik Pandya

टी20 वर्ल्डकप की सुगबुगाहट इस समय पूरे क्रिकेट जगत में फैल चुकी है। सभी की नजरें इस साल के ताबड़तोड़ क्रिकेट के विजेता को देखने की राह ताक रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा था। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भारत को इस साल का चैंपियन बनने के लिए पहली पसंद माना है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने भी टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Jacques Kallis ने इस खिलाड़ी को माना तिरूप का इक्का

He thinks he is Jacques Kallis”- Fans slam all-rounder Hardik Pandya for his whacky reply to a journalist » FirstSportz

भारतीय टीम 16 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 वर्ल्डकप के कारवां का आगाज करने वाली है। सभी की नजरें इस समय धाकड़ फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर टिकी हुई है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) का मानना है कि हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हार्दिक ने हाल ही में टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है।

ऐसे में वो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे, और उनसे ये ही फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में देखने की उम्मीद हैं। इसके अलावा जब जैक कैलिस (Jacques Kallis) से पूछा गया कि भविष्य में हार्दिक भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे या नहीं तो इस पर उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह इस पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम

Rohit Sharma Babar Azam repeated same mistake got punishment during the match IND vs PAK - IND vs PAK: रोहित शर्मा और बाबर आजम ने दोहराई एक जैसी गलती, मैच के दौरान

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में अपने कारवां का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है। इस मुकाबले को अबतक इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है। साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लाखों की तादाद में दर्शकों के उमड़ने की संभावना है। इसके बाद भारत को अगला मैच क्वालिफ़ाई करने वाली टीम के साथ खेलना है, वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत निर्धारित है।

टी20 वर्ल्डकप के लिए Team India का शेड्यूल (भारतीय समय के अनुसार)

23 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 1.30 बजे

27 अक्टूबर (गुरुवार) - भारत बनाम A2 - दोपहर 12.30 बजे IST

30 अक्टूबर (रविवार) - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - शाम 4.30 बजे IST

2 नवंबर (बुधवार) - भारत बनाम बांग्लादेश - दोपहर 1.30 बजे IST

6 नवंबर (रविवार) - भारत बनाम बी1 - दोपहर 1.30 बजे IST

team india hardik pandya IND vs PAK