हार्दिक-द्रविड़ की चालबाजी से गई क्यूरेटर की नौकरी, खुद टीम इंडिया ने बनवाई थी खराब पिच, लखनऊ T20 को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published - 31 Jan 2023, 07:14 AM

Team India itself had prepared a bad pitch, shocking revelation about Lucknow T20

29 जनवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे टी20 मुकाबले के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। रविवार को खेले गए इस मैच में बल्लेबाजों की किरकिरी हुई थी। क्योंकि दोनों ही टीमों के बल्लेबाज इस पिच बेरंग नजर आए। इसलिए फैंस ने पिच खराब होने का आरोप लगाते हुए बीसीसीआई को खूब फटकार लगाई। परिणामस्वरूप, बोर्ड ने पिच क्यूरेटर को हटाने का फैसला किया। लेकिन बीसीसीआई के इस फैसला से भी फैंस खुश नहीं हुए और तरह-तरह की सवाल करते दिखे।

BCCI के पिच क्यूरेट को बर्खास्त करने के फैसले पर खड़े हुए सवाल

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी बेकार रहा। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का मामूली-सा लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम काफी मेहनत-मशक्कत कर दिए गए टारगेट को हासिल कर सकी। लखनऊ की इस पिच पर बल्लेबाजों द्वारा एक भी छक्का नहीं जड़ा गया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद खबर है कि पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है। हालिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने पिच क्यूरेटर को बर्खास्त करने का फैसला किया है। हालांकि, फैंस बोर्ड के इस निर्णय से खुश नहीं हैं। बल्कि उन्होंने भारतीय टीम (Team India) पर ही सवाल खड़े किए।

BCCI की वजह से हुई लखनऊ पिच की दुर्गति?

Hardik Pandya

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ की पिच इसलिए बल्लेबाजी के मुफीद नहीं रही क्योंकि अंतिम समय पर उसे बदलने के लिए कहा गया था। पिच क्यूरेटर ने पहले काली पिच बनाई थी। लेकिन पहले मुकाबले के बाद बोर्ड ने इस पिच को लाल मिट्टी की पिच बनाने का आदेश दिखा। दरअसल, रांची में खेले गए पहले मैच में गेंद ज्यादा टर्न ले रही थी।

बाद में ड्यू होने की वजह से स्पिनर्स को काफी मदद मिली और भारतीय टीम दूसरी पारी के दौरान 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप टीम की हाथों हार लगी। संभवः इस हार के बाद टीम इंडिया ने क्यूरेटर से लखनऊ में लाल मिट्टी की पिच बनाने को कहा। ऐसे में फैंस का मानना है कि क्यूरेटर की इसमें कोई गलती नहीं है। क्योंकि उसने बोर्ड का आदेश माना।

क्या होती है लाल और काली मिट्टी की पिच?

BCCI

आपको बता दें कि लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। क्योंकि इस तरह की पिच पर गेंद को ज्यादा गति और उछाल मिलता है। बल्लेबाजी दूसरे से ही गेंद पर ड्राइव शॉट खेल सकता है। जबकि काली मिट्टी की पिच पर गेंद थोड़ा फंसकर आती है। इसलिए इससे स्पिनर्स को मदद मिलती है।

नतीजन इस पिच पर बल्लेबाजों को संभालकर बल्लेबाजी करनी होती है। यही वजह भी है कि इस तरह की पिच पर टी20 क्रिकेट भी कम खेला जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रांची में स्पिन फ्रेंडली पिच पर संघर्ष करने वाली टीम इंडिया काली मिट्टी की पिच से डर गई थी! शायद तभी काली मिट्टी की पिच को लाल किया गया।

यह भी पढ़ें - दीप्ति की फिरकी के बाद, जेमिमा-हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, भारत ने फाइनल में ली धमाकेदार एंट्री

Tagged:

indian cricket team IND vs NZ bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर