इस भारतीय खिलाड़ियों ने SENA देशो में जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, विराट-सचिन भी हैं उनसे पीछे
Published - 04 Jan 2021, 01:40 PM

Table of Contents
क्रिकेट जगत में एशिया की तरफ से टर्निंग विकेट पर खेलना हमेशा से ही मुश्किलों भरा रहा है. सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि श्रीलंका से लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए भी एशिया के बाहर विदेशी पिचों पर खेलना बेहद कठिन रहा है. इसे संघर्ष का नाम भी दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कतें एशियाई टीमों को तेज गेंदबाजों के मददगार पिच पर होती है. तेज गेंदबाजों के हिसाब से मैदान पर खेलना किसी चुनौती से कम नहीं रहा है.
SENA देश में टीम इंडिया को जीतने के लिए हमेशा से ही करना पड़ा संघर्ष
विश्व क्रिकेट में साउथ अफ्रीका से लेकर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर किस तरह से एशिया से जुड़ी क्रिकेट टीमों को खेलने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा है, यह तो समय-समय पर देखा जाता रहा है. इन एशियाई टीमों में भारतीय टीम का भी नाम शामिल है. जिन्हें विदेशी टीमों के खिलाफ जीतने के लिए अलग-अलग तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता रहा है.
क्रिकेट जगत में टेस्ट मैच एक ऐसे फॉर्मेट का नाम है, जिसमें खिलाड़ियों की असल खेल की क्षमता निकलकर सामने आती है. कौन से खिलाड़ी में क्रीज पर कितने समय तक टिकने की प्रतिभा है, इसका अंदाजा टेस्ट प्रदर्शन से लग जाता है. ऐसे में बात करें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तो, हमेशा ही भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया है. यूं तो टीम इंडिया के लिए अब तक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट मैच का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन इनमें से ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इस प्रारूप में सफलता हाथ लगी है.
SENA देश में ज्यादा मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने ईशांत शर्मा
आपके मन में इस SENA शब्द को लेकर सवाल जरूर उठ रहे होंगे. तो हम आपको बता दें कि यह 4 देश हैं, जिनमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. यहां की पिचों पर टीम इंडिया से जुड़े खिलाड़ियों को काफी कम ही कामयाबी नसीब हुई है. ऐसे में हम इस रिपोर्ट में उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जो इन सभी देशों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल रहा है.
हालांकि टीम इंडिया के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज से लेकर राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, कपिल देव जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं. लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि, ये खिलाड़ी उस सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली SENA देश की लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं, जिसमें ईशांत शर्मा ने का नाम दर्ज हो गया है.
ईशांत शर्मा इन 8 टेस्ट मैच जीतने के दौरान रहे टीम का हिस्सा
इस लिस्ट में ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम SENA देश में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
साल 2007 से ही ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था. तब से अब तक SENA देश में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. SENA देश में टीम इंडिया के 8 मैचों में जीतने का हिस्सा ईशांत शर्मा रहे हैं.