BCCI ने इन स्टार खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का बनाया मन! युवा खिलाड़ियों की बढ़ाई जाएगी सैलरी
Published - 13 Dec 2022, 09:07 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:39 AM

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर को होने वाली है. जिसमें 2022-23 के सीज़न के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की जाएगी और खिलाड़ियों को लेकर फैसला किया जाएगा. आगामी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में काफी ज़्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई खिलाड़ियों का पदोन्नति (प्रोमोशन) तो कई खिलाड़ियों का लिस्ट से पत्ता साफ़ हो सकता है. मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित की जाएगी.
Team India के इन खिलाड़ियों को किया जाएगा बर्खास्त
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 वर्गों में बाटता है. जो कुछ इस प्रकार होते हैं-
-A+ (7 करोड़)
- A (5 करोड़)
- B (3 करोड़)
- C (1 करोड़)
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को केंद्रीय अनुबंधन से बाहर कर दिया जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को भी सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलेगी इस बात की भी पूरी संभावना है. वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों का प्रोमोशन भी हो सकता है.
सूर्य, हार्दिक और शुभमन का हो सकता है प्रोमोशन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और घातक ओपनर शुभमन गिल को केंद्रीय अनुबंधन में प्रोमोट किया जा सकता है. वहीं ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि हार्दिक को जल्द ही T20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार भारत के लिए मुकाबले खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी इस केंद्रीय प्रबंधन की सूची में शुमार किया जा सकता है.
2022-23 सीज़न के लिए कुछ ऐसा हो सकता है भारत का सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट:
Grade A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
Grade A: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी.
Grade B: चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या.
Grade C: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और मयंक अग्रवाल
Tagged:
indian cricket team team india bcci