श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तय, 26 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान तो 31 साल का खिलाड़ी उपकप्तान
Published - 09 Dec 2025, 01:31 PM | Updated - 09 Dec 2025, 01:32 PM
Table of Contents
भारत और श्रीलंका की टीम के बीच साल 2026 में 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है। वनडे विश्व कप 2027 से पहले यह वनडे श्रृंखला भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बड़ी सीरीज से पहले टीम के कप्तान और उपकप्तान के नाम का लगभग चयन हो गया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी 26 वर्षीय खिलाड़ी तो वहीं 31 वर्षीय खिलाड़ी को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं...
श्रीलंका सीरीज के लिए Team India के कप्तान और उपकप्तान के नाम का हुआ ऐलान
भारत बनाम श्रीलंका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज साल 2026 दिसंबर के महीने में खेली जानी प्रस्तावित है। इस सीरीज को अगर देखा जाए तो वनडे विश्व कप यहां से लगभग 1 साल ही दूर रहेगा, और भारतीय टीम इस सीरीज को वनडे विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहेगी। इसी बीच बीसीसीआई ने भी टीम के कप्तान और उप कप्तान के नाम को लगभग फाइनल कर दिया है।
शुभमन गिल होंगे टीम के कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था, हालांकि पहली वनडे सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसलिए उन पर श्रीलंका वनडे सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने का दबाव होगा। शुभमन गिल की बात की जाए तो इस वक्त गिल भारत (Team India) के लिए 2 फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे हैं। गिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी दी गई थी। उसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया। अब इस वक्त वह भारत की दो फॉर्मेट की टीम के कप्तान है।
31 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो टीम की उप कप्तानी 31 वर्षीय दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आ सकते हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत की वनडे फॉर्मेट की टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था। वह तीनों वनडे भी खेले लेकिन तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए।
श्रेयस अय्यर के श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज से पहले ही पूरी तरह से फिट होने की संभावना है, और फिट होकर वह एक बार फिर से भारतीय टीम में बतौर उप कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले BCCI ने हजारों खिलाड़ियों को दिया धोखा, सिर्फ इतने ही प्लेयर्स पर लगेगी अब बोली
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।