29 से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, सूर्या-शुभमन-जसप्रीत बाहर, तो हार्दिक (कप्तान)-संजू (उपकप्तान)

Published - 09 Sep 2025, 03:06 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:07 PM

Team India Is Ready For T20 Series Starting From 29th Surya Shubman Jaspreet Are Out While Hardik Captain Sanju Vice Captain Are Out

Australia vs Team India: इस साल भारतीय टीम को लगातार टी-20 सीरीज खेलनी है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 को देखते हुए कोच गौतम गंभीर टी-20 सीरीज में खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप का हिस्सा है।

एशिया कप में भाग लेने के बाद भारतीय टीम (Team India) को 29 तारीख से टी-20 सीरीज खेलनी है। 5 मैचों की इस सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम लगभग फिक्स कर दी है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया जा सकता है। कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए...

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर की इस गलती की टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा

29 तारीख से Team India को खेलनी है टी-20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप को समाप्त करने के बाद 29 अक्टूबर से टी-20 सीरीज खेलनी है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेस का ईनाम भी मिल सकता है।

हार्दिक कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज आयोजित होने वाली है। सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच में खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर टीम इंडिया के हरफनमौला बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हार्दिक कंगारुओं के खिलाफ टी-20 में कप्तान बन सकते हैं। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

सूर्या-शुभमन-जसप्रीत को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम (Team India) के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव को अगले साल होने वाली विश्व कर में बतौर कप्तान उतरना होगा, ऐसे में वो लगातार मैदान पर होंगे, इसलिए इस आगामी सीरीज में खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है। उप-कप्तान शुभमन गिल आईपीएल के बाद से लगातार मैच खेल रहे हैं।

एशिया कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कप्तानी करनी है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें भी इस सीरीज से बाहर करके आराम का मौका दे सकती है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लगातार मैच खेल रहे हैं। उन्हें इंजरी से दूर रखने के प्रयास के चलते उन्हें बोर्ड खुद ही आराम दे रहा है। उनका एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ एशिया कप में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

क्रृणाल पांड्या और अश्विनी कुमार को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रृणाल पांड्या का साल 2025 आईपीएल सीजन काफी शानदार गया था। वो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। साथ ही मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अश्विनी कुमार ने भी इस सीजन काफी अच्छा परफॉर्म किया था। ऐसे में उन्हें भी उनका ईनाम मिल सकता है और टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजूू सैमसन (उप-कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, क्रृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अश्विनी कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Team India और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला29 अक्टूबर, बुधवारमनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा31 अक्टूबर, शुक्रवारमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा02 नवंबर, रविवारबेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा06 नवंबर, गुरुवारबिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां08 नवंबर, शनिवारद गाबा, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), ऋतुराज (उपकप्तान), संजू, तिलक, हर्षित.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम फिक्स, 17 खिलाड़ियों को मौका

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।


Tagged:

shubman gill team india hardik pandya ind vs aus Sanju Samson
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है।

वर्तमान में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी-20 कप्तान हैं।