ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, गिल-सूर्या की छुट्टी, तो श्रेयस कप्तान
Published - 28 Aug 2025, 02:43 PM | Updated - 28 Aug 2025, 02:54 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप की स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। शानदार लय में रन बनाने के बाद भी उन्हें टी-20 टीम से दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया। सेलेक्टर्स के इस फैसले की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है।
अब टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर ब्लू आर्मी वनडे के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलने वाली है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को इस सीरीज में आराम मिल सकता है। ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 स्क्वाड? देखिए....
Team India को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाना है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर, तीसरा मैच 2 नवंबर, चौथा मैच 6 नवंबर और पांचवा मैंच 8 नवंबर को गाबा के मैदान पर होगा।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है। शुभमन गिल इस साल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल के बाद टीम इंडिया में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली, अब वो एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं, इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करनी है। जिसके चलके उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।
टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हर्निया के ऑपरेशन के बाद सीधे एशिया कप में वापसी की है। बोर्ड साल की आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में और अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दे सकती है। जिसके बाद श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं Team India के कप्तान
मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने प्रदर्शन और आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम की कप्तानी दी जा सकती है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं।
केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या समेत इन खिलाडियों की वापसी मुमकिन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और क्रुणाल पांड्या को वापसी का मौका दिया जा सकता है। क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था।
केएल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी परफॉर्म किया है। इंजरी से वापसी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया है। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार को भी टीम में मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), संजूू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, क्रृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Team India और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज का शेड्यूल
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का ऐलान अभी नहीं हुआ है। श्रेयस अय्यर की परफॉर्मेंस को देखने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें जगह मिल सकती है। हालांकि, इसका दावा नहीं किया जा सकता है। ये लेखक की अपनी राय है, इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है।
Tagged:
shubman gill team india Suryakumar Yadav shreyas iyer bcci ind vs aus india vs australia cricket newsऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर