UAE के खिलाफ स्ट्रांग नहीं बल्कि इस कमजोर प्लेइंग-XI के साथ उतर रही टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ बचाकर रखी ताकत
Published - 09 Sep 2025, 03:14 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:22 PM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है। अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा, तो एशिया की सबसे ताकतवार टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को होम टीम संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।
इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन उनकी असली अग्निपरीक्षा 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगी, जो कि पहलगाम हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रही है।
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें भी 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी होंगी, जिसके कारण वह अपने असली पत्ते यूएई के खिलाफ मैच में बिल्कुल भी नहीं खोलना चाहेंगे। इसी के चलते टीम इंडिया (Team India) कमजोर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है ताकि पाकिस्तान के खिलाफ वह अपनी पूरी ताकत के साथ वार कर सके।
इन खिलाड़ियों को बेंच पर बैठा सकता है भारत
एशिया कप 2025 का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) 10 सितंबर को होस्ट संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। लेकिन कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले पर टिकी हैं। भारत-पाक मैच के कारण टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नहीं उतना चाहेगी।
इसके चलते वह यूएई के खिलाफ कमजोर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ताकि 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले वह टीम (Team India) के प्लेयर्स की ताकत और कमजोरी का विश्लेषण न कर सके।
इसके चलते यूएई के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाया सकता है, ताकि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले वह पूरी तरह फिट रहें, और पाकिस्तान उनके खिलाफ कोई रणनीति तैयार ना कर सके।
ये छह गेंदबाज होंगे शामिल!
संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) पांच नहीं बल्कि छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और शिवम दुबे तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। जबकि स्पिन विभाग में अक्षर पटेल वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि, अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर हैं, और उन्होंने 146 टी20 मैचों में 47 बल्लेबाजों का शिकार किया है। जबकि उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.34 का है। वहीं, जब अभिषेक का चयन एशिया कप 2025 के लिए किया गया था, तब चीफ सेलेक्टर ने यह कहा था कि अभिषेक टीम के लिए गेंदबाजी विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में जरूरत पड़ने पर कप्तान सूर्या उनसे गेंदबाजी करवा सकते हैं।
नंबर तीन पर उतर सकते हैं संजू
तिलक वर्मा को अगर पहले मैच में आराम दिया जाता है तो फिर उनकी जगह संजू सैमसन को नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए भेजा जा सकता है। दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल का चयन उप कप्तान के रूप में किया गया है।
इसके बाद वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे, जिसके चलते संजू को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतारा जा सकता है, जबकि दस्तानों के साथ जितेश शर्मा विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं।
संजू हाल ही में केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते दिखेते, जहां पर वह फील्डिंग करते नजर आए थे, और बल्लेबाजी में वह मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट हो चुके थे। इससे यह संकेत मिलता है कि वह अपने स्थान में बदलाव के लिए पहले से ही तैयार थे।
14 सितंबर को होगी आर-पार की जंग
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को आर-पार की जंग होने वाली है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा, जो कि उस दिन किसी युद्ध के मैदान से कम नहीं होगा। हालांकि, भारतीय टीम के लिए सकारात्मक पहलू यह होगा कि इसी साल टीम इंडिया (Team India) ने इसी मैदान पर पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई थी।
एशिया कप 2025 से पहले ये दोनों टीमें फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने आईं थी, जो कि इसी मैदान पर खेला गया था। तब टीम इंडिया (Team India) ने उस मैच को आसानी से अपने जीत लिया था, लेकिन इस बार उन्हें पाकिस्तान से कड़ी चुनौती मिल सकती है।
एशिया कप 2025 में पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा अनोखा नजारा, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी बने कप्तान
यूएई के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
एशिया कप 2025 में टीम पर बोझ साबित होगा ये खिलाड़ी, मौका देने की गंभीर को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
Tagged:
team india india vs pakistan Asia Cup 2025 India vs UAEऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर