टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, तो अब इस देश के लिए खेलेंगे अर्शदीप सिंह, भारत के खिलाफ बरपाएंगे गेंद से कहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, तो अब इस देश के लिए खेलेंगे अर्शदीप सिंह, भारत के खिलाफ बरपाएंगे गेंद से कहर

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बेहद कम समय में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में तो अपना मजबूत स्थान बना ही लिया है भारतीय क्रिकेट फैंस के भी चहेते बन गए हैं. अर्शदीप सिंह को जहीर खान, आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद भारत का अगला बाएं हाथ का बेहतरीन गेंदबाज माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है वे (Arshdeep Singh) टीम इंडिया में लंबी पारी के खेलने के लिए आए हैं. लेकिन काफी वक्त से टीम इंडिया में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने अब अलग देश के लिए खेलने का मन बना लिया है.

अब इस देश के लिए खेलेंगे अर्शदीप सिंह

Fans Have Right To Express Love and Anger: Indian Pacer Arshdeep Singh on Facing Trolling

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट (County Championship)  में खेलने का फैसला किया है. वे जून और जुलाई में केंट (Kent Cricket) के लिए 5 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे. अर्शदीप सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेंगे. अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट केंट टीम ने लिखा है, 'केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

अर्शदीप का बयान

Arshdeep Singh joins Kent on Rahul Dravid's advice, to play five first-class games | Cricket News - Times of India

कैंट की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने पर अपनी बात रखते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा, 'मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं.' बता दें भारत के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेट काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.

कोच से मिली तारीफ

We all need to be...' - Rahul Dravid backs Arshdeep Singh after pacer's horror show in India-SL 2nd T20I - Sports News

अर्शदीप सिंह के काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Arshdeep Singh) से भी सराहना मिली है. अर्शदीप से काउंटी क्रिकेट खेलने के सवाल पर राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर कहा कि, 'राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि यह एक ऐसा क्लब है जिसका इतिहास महान है.'

IPL 2022 से मिली पहचान

IND vs SL: BCCI Reveals Why Arshdeep Singh Isn't Included In Playing XI For 1st T20I Against Sri Lanka At Wankhede

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को IPL 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बड़ी पहचान दी. IPL में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें टीम में जगह मिली. अर्शदीप ने अबतक 3 वनडे और 26 टी 20 मैच खेले हैं. 24 साल के अर्शदीप सिंह वनडे में तो विकेट नहीं ले पाए हैं लेकिन टी 20 मैचों में उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं- VIDEO: LIVE मैच के दौरान आया तूफान तो डर गए विलियमसन, हवा में उड़ गई गिल्लियां और खिलाड़ियों के टोपी-चश्मे

india cricket team Arshdeep Singh County Championship county championship 2023