इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को खल रही इस खिलाड़ी की कमी, कोच गंभीर अगर देते मौका तो 5-0 होती सीरीज की स्कोरलाइन

Published - 23 Jul 2025, 10:23 AM | Updated - 23 Jul 2025, 10:54 AM

Team India 48

भारतीय टीम (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के कठिन दौरे पर संघर्ष करती नजर आ रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है और चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में होने जा रहा है। इस सीरीज में जहां बल्लेबाजों का फ्लॉप शो चर्चा में है, वहीं गेंदबाजी यूनिट भी निरंतरता नहीं दिखा पा रही है।

एक के बाद एक मौके गंवाने वाली इस भारतीय टीम (Team India) को अब उस खिलाड़ी की कमी खल रही है जो इंग्लिश टीम के खिलाफ कहर बरपाने का दम रखता हो। अगर इस क्रिकेटर को इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया जाता तो शायद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की कहानी कुछ और होती।

Team India को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी!

भारतीय टीम (Team India) मैनचेस्टर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम का सामना करने के लिए तैयार है। 23 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से इस भिड़ंत का आगाज होगा, जिसे जीतने के लिए शुभमन गिल एंड कंपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

हालांकि, इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। गेंदबाजी में निरंतरता की कमी के कारण टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है।

अपनी कातिलाना गेंदबाजी से Team India को दे सकता था मजबूती

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के फ्लॉप शो के बाद फैंस और टीम मैनेजमेंट को अपने स्टार खिलाड़ी की काफी कमी खल रही है। इंग्लिश परिस्थितियों में इस गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाने वाले मोहम्मद शमी है।

34 वर्षीय खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर गौतम गंभीर और भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास इंग्लिश सरजमीं पर मचाने का खास अनुभव है। यहां उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें वह कमाल की नजर आए।

इंग्लैंड में Team India के लिए किया है शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने 2014 से 2023 के बीच इंग्लैंड की धरती पर 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 484.5 ओवर में कुल 42 विकेट चटकाए। 3.50 की इकॉनमी से वह ये विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 4/57 रहा है। इंग्लैंड की परिस्थितियां हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती रही हैं।

यहां की पिचें और मौसम स्विंग और सीम मूवमेंट के अनुकूल होते हैं। मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह इन परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। लिहाजा, अगर उन्हें टीम (Team India) में मौका दिया जाता तो शायद सीरीज का नतीजा निश्चित रूप से अलग हो सकता था। वहीं, अगर उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मैच की 122 पारियों में कुल 229 विकेट हासिल की है।

  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय गेंदबाजों की निरंतरता की कमी ने टीम को मुश्किल में डाला है, जिसके चलते टीम को अब मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति काफी खल रही है।
  • गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को सीरीज से बाहर रखा, जिससे भारतीय गेंदबाजी लाइनअप अनुभव और धार दोनों में कमजोर नजर आई।
  • मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट लिए हैं, जिससे उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है।
  • इंग्लैंड की परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त दिला सकती थी।

Mohammed Shami का टेस्ट करियर

श्रेणी मैच पारियां ओवर मेडन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच) औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट
कुल टेस्ट करियर (2013–2023) 64 122 1919.1 364 6346 229 6/56 9/118 27.71 3.30 50.2 6 0
इंग्लैंड के खिलाफ (2014–2022) 15 27 505.3 87 1685 44 4/57 6/108 38.29 3.33 68.9 0 0
इंग्लैंड में (2014–2023) 14 25 484.5 86 1701 42 4/57 6/108 40.50 3.50 69.2 0 0

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल के खास ने इंग्लैंड की टीम से किया डेब्यू, टीम इंडिया के लिए सालों पहले किया था पदार्पण

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Mohammed Shami England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर