ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खल रही इन 2 खिलाड़ियों की कमी, लेकिन फिट होने के बावजूद नहीं ले गए कोच गंभीर
Published - 23 Oct 2025, 11:50 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पर्थ में पहला वनडे मुकाबला हार चुकी है। एडिलेड में भी भारतीय टीम की हालत कुछ खास नहीं है।
इस दौरे पर अब तक देखा गया है कि भारतीय टीम इन दो खिलाड़ियों की वजह से स्ट्रगल करती नजर आ रही है, क्योंकि फिट होने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन खिलाड़ियों को जगह नहीं दे रहे हैं। चलिए आपको विस्तार से उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत को खल रही इन दो खिलाड़ियों की कमी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आ रही है। पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद एडिलेड में भी टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं है। इस दौरे पर भारत के दो अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर गेंदबाजी में खलती हुई दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं फिर भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस दौरे के लिए जगह नहीं दी है। अब इसके पीछे क्या वजह है फिलहाल उसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द के चलते लगातार दूसरे ODI में भी मिला मौका
फिट होने के बावजूद Gautam Gambhir नहीं दे रहे टीम में मौका
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त आराम कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जगह नहीं दी है।
इस दौरे के लिए बुमराह को साथ लेकर गंभीर नहीं गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं पूरी तरह से फिट है फिर भी टीम से बाहर हैं।
फिट होने के बावजूद शमी को मौका नहीं दे रहे गंभीर
भारतीय टीम की बात की जाए तो मोहम्मद शमी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वह पूरी तरह से फिट है। लेकिन फिर भी टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अपने साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लेकर नहीं गए हैं।
इस सीरीज में अगर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका देते तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था। क्योंकि दोनों के पास वनडे क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और दोनों ही खिलाड़ी शानदार लय में भी चल रहे हैं।
मोहम्मद शमी कई बार मीडिया में आकर यह कह चुके हैं कि वह पूरी तरह से फिट है। लेकिन चयनकर्ता अजीत आगरकर का कहना है कि अगर वह फिट होते तो वह इंग्लैंड दौरे की फ्लाइट में होते। लेकिन फिलहाल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : तीसरे ODI के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों की 15-15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, गिल, हेड, रोहित,मार्श, कोहली, स्टार्क