14 जुलाई को वेस्टइंडीज को शिकस्त दे भारतीय टीम (Team India) ने शानदार अंदाज में टेस्ट सीरीज का आगाज किया है। पहले मुकाबले पर टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से कब्जा किया। मैच जीतने के बाद भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी की भी चर्चा की जिसकी कमी भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले डेढ़ साल से है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से टीम इस खिलाड़ी की वापसी का इंतजार कर रही है।
Team India के बॉलिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का मानना है कि भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है और टीम में गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर भी चर्चा होती रहती है। उन्होंने बताया,
"गेंदबाजों की चोटें और वर्क लोड मैनेजमेंट चिंता का सबब है। पिछले डेढ़ साल में हमें बुमराह की कमी खूब खली है। हमने यह तय नहीं किया है कि वाइट बॉल फॉर्मेट में कौन खेलेगा और लाल गेंद में कौन लेकिन गेंदबाजों को आराम देने की जरूरत है। इससे हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिलता है। हमें गेंदबाजों की फिटनेस और वर्क लोड मैनेजमेंट का ख्याल रखना होगा।"
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
Team India को खल रही है कमी
गौरतलब है कि भारतीय सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आखिरी बार पिछले साल सितंबर में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अपनी पीठ की चोट की वजह से उन्हें कई अहम टूर्नामेंट गंवाने पड़े।
हालांकि, इस साल मार्च में न्यूजीलैंड के एक अस्पताल में जसप्रीत बुमराह सर्जरी करवाई थी। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब से गुजर रहे हैं। इसी के साथ बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैच में विकेट ली है। 72 वनडे मैच में उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल के 60 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 70 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO