टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेंगे एशिया कप 2025

Published - 12 Aug 2025, 08:41 AM | Updated - 12 Aug 2025, 11:54 AM

टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेंगे Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर अपना पहला मैच UEA के साथ खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में देरी हो रही है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारत का 15 सदस्यीय दल सामने आ सकता है.

लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) मुश्किल में दिख रही है, क्योंकि 1 या 2 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी चोटिल हैं. उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर रखा जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

Asia Cup 2025 से पहले ये 6 प्लेयर्स हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में घिरती दिख रही है, क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए हैं. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. उनके पैर फ्रैक्चर हो गया है. जिसकी वजह से उन्हें रेस्ट की सलाह दी गई है. बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ऋषभ पंत का खेल पाना मुश्किल लग रहा है.

वही दूसरी ओर ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट से जुझ रहे हैं. वहीं 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया से गुजर रहे हैं. यादव सर्जरी के बाद क्रिकेट से दूर हैं. आईपीएल में चोटिल हुए मयंक यादव भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मिस कर सकते हैं.

ईशान किशन के पास टीम में वापसी करने का मौका था. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में शामिल करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वह स्कूटी चलाते समय चोटिल हो गए. इनके अलावा आवेश खान और जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर है कि इंजरी से जूझ रहे हैं.

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, 4 MI-4 GT के खिलाड़ियों को मौका

संजू सैमसन समेत इन प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत के चोटिल होना विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है. जबकि बैकअप कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है.

वहीं सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रोहित शर्मा की जगह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है. अभिषेक को आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा चुका है.

वहीं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) नंबर-3 पर बैटिंग करने के लिए सबसे बड़े दावेदारों में एक हैं. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम किरदार अदा करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो सकती है.

भारत का Asia Cup 2025 का शेड्यूल

चरण तारीख मैच स्थल समय (IST)
ग्रुप स्टेज (ग्रुप B) 9 सित॰ 2025 अफ़ग़ानिस्तान vs हांगकांग Sheikh Zayed Stadium, अबू धाबी शाम 6:00 बजे
ग्रुप (A) 10 सित॰ 2025 भारत vs यूएई Dubai Int. Cricket Stadium, दुबई शाम 6:00 बजे
ग्रुप (B) 11 सित॰ 2025 बांग्लादेश vs हांगकांग अबू धाबी शाम 6:00 बजे
ग्रुप (A) 12 सित॰ 2025 पाकिस्तान vs ओमान दुबई शाम 6:00 बजे
ग्रुप (B) 13 सित॰ 2025 बांग्लादेश vs श्रीलंका अबू धाबी शाम 6:00 बजे
ग्रुप (A) 14 सित॰ 2025 भारत vs पाकिस्तान दुबई शाम 6:00 बजे
ग्रुप (A & B) 15–19 सित॰ 2025 टीमों के अन्य ग्रुप मैच दुबई / अबू धाबी शाम 6:00 बजे
सुपर चार 20–26 सित॰ 2025 सुपर फोर राउंड (6 मैच) दुबई & अबू धाबी शाम 6:00 बजे
फाइनल 28 सित॰ 2025 फाइनल दुबई

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर की बढ़ी मुश्किलें, लिया गया सख्त एक्शन

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

Asia Cup 2023 का टाइटल भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता है.

भारत