ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जल्द रवाना होने वाली है टीम इंडिया, 8 मुकाबलों के लिए चुने गए 2 कप्तान
Published - 31 Mar 2025, 01:20 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम के लिए इस साल ऑस्ट्रेलिया से पुरानी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। भारत को इस साल अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां भारत को कुल 8 मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारत एक नहीं बल्कि दो कप्तानों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां पर दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को भारत ने 1-3 से गंवा दिया था। मगर अब टेस्ट सीरीज की हार का बदला भारत इस दौरे पर कंगारुओं से दोबारा ले सकता है।
3 वनडे खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरे शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) सबसे पहले 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे मैच खेलेगी, जबकि दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा और वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में आयोजित होगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा संभालते दिखाई दे सकते हैं क्योंकि रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभाल सकते हैं।
एक और कप्तान जाएगा साथ
वनडे सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20आई सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर को होगी। टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखेंगे, जिसके अंडर टीम इंडिया (Team India) ने विदेशी सरजमीं पर बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर, तीसरा टी20, 2-नवंबर, चौथा 6 नवंबर और पांचवां 8 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के लिए यह टी20 सीरीज बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इसके बाद फरवरी 2026 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, जो भारत में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए बेहद खास रहने वाला है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टी20 टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स करेगी वार, या पंजाब किंग्स करेगी पलटवार, यहां देखे हेड टू हेड रिकॉर्ड