इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिल रही टीम इंडिया को हार, उधर अजीत अगरकर ने चुना लिया इंडिया का नया कप्तान

Published - 23 Oct 2025, 01:24 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी वाली एकदिवसीय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को पर्थ वनडे में सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम पर हार के बादल मंडरा रहे हैं।

लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का नया कप्तान चुन लिया है। उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह आगामी सीरीज के लिए एक नए खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।

विकेटकीपर को बनाया कप्तान

भारतीय सीनियर टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है तो इसी बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जाने वाली चार दिवसीय श्रृंखला के लिए इंडिया ए का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया है, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। वोक्स की घातक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पंत अपना पैर घायल करवा बैठे थे, लेकिन लंबे आराम के बाद वह एक बार फिर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सुदर्शन को बनाया उप कप्तान

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साईं सुदर्शन को उप कप्तान बनाया गया है। साईं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उप कप्तानी का तोहफा बीसीसीआई द्वारा दिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला में उनके बल्ले से रनों की वर्षा देखने को मिलेगी।

साईं के अलावा पहले मैच के लिए 18 वर्षींय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, हर्ष दुबे, सारांश जैन, यश ठाकुर, आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। वहीं, दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप वापसी कर रहे हैं। बता दें कि, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच यह सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि बेंगलुरू में खेली जाएगी।

इस वजह से दुनिया के नंबर-1 स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे कोच गंभीर, राज से उठा पर्दा

ऑस्ट्रेलिया में हैं कप्तान Shubman Gill

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि दूसरे मैच से भी गिल को बाहर रखा गया है। दरअसल, गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है और उप कप्तान का पदभार सौंपा गया है।

यही कारण है कि गिल (Shubman Gill) का नाम इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल को दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के लिए दल में शामिल किया गया है।

बता दें कि, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली आधिकारिक टेस्ट सीरीज से दोबारा लाल गेंद के खेल में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

फिट हैं जसप्रीत बुमराह, फिर भी नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज, आप भी जान लीजिए बाहर होने का सही कारण

Tagged:

shubman gill Ajit Agarkar rishabh pant India A vs South Africa A Match
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पर्थ वनडे में सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय श्रृंखला के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंडिया 'ए' का कप्तान बनाया है।

पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में घायल हुए पैर की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।