ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 3 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी

Published - 07 Sep 2025, 03:38 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:41 PM

Team India , Australia,  ind vs aus , BCCI

Australia : टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के बाद अगले महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहाँ वह मेजबान कंगारू टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अहम है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहली वनडे सीरीज़ होगी।

टी20 सीरीज़ भी काफी अहम है क्योंकि यह एशिया कप के साथ पहली सीरीज़ होगी। इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी और उप-कप्तानी कर सकता है।

यह खिलाड़ी Australia के खिलाफ वनडे सीरीज़ में संभालेगा कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर वनडे सीरीज़ की कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हाल ही में चर्चा थी कि रोहित की जगह किसी और को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

लेकिन हाल ही में भारतीय दिग्गज ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट दिया, जिसमें उन्होंने काफी अच्छे अंक हासिल किए। इसके बाद से यह लगभग तय हो गया है। रोहित वनडे में कप्तानी संभालेंगे। वहीं, उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।

शुभमन गिल संभालेंगे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी

मालूम हो कि शुभमन गिल भारतीय टीम के भावी कप्तान बन सकते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे में उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने उन्हें काफी समय पहले ही कप्तान बना दिया था।

इतना ही नहीं, वह टी20 सीरीज में भी उप-कप्तान रहने वाले हैं। ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप 2025 में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद उनका उप-कप्तान बनना तय है।

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी की ज़िम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज़ की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। बीसीसीआई ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी थी।

ऐसे में पूरी संभावना है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 तक वह सभी भारतीय टी20 सीरीज़ में कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के तीन कप्तान नज़र आने वाले हैं।

ये भी पढिए : साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद ECB ने उठाया बड़ा कदम, 30 वर्षीय ऑलराउंडर का काटा पत्ता

Australia वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रियान पराग।

Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2025

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे19 अक्टूबर, रविवारपर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे23 अक्टूबर, गुरुवारएडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे25 अक्टूबर, शनिवारसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
मैचतारीखस्थान
पहला टी2029 अक्टूबर, बुधवारमनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी2031 अक्टूबर, शुक्रवारमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा टी202 नवंबर, रविवारबेलेरीव ओवल, होबार्ट
चौथा टी206 नवंबर, गुरुवारपीपल फर्स्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
पाँचवाँ टी208 नवंबर, शनिवारद गाबा, ब्रिस्बेन

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया DONE, 12 बैचलर खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india bcci ind vs aus australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

इस सीरीज में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।