Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में कई ऐसे तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत दमदार तरीके से की थी और अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित भी किया था. लेकिन इतने मौके ना मिलने की वजह से उनका करियर जल्द ही खत्म हो गया.
अगर उनको टीम मैनेजमेंट (Team India's Management) का लगातार सपोर्ट मिलता रहता तो शायद वे भी आज जसप्रीत बुमराह से कहीं ज्यादा खूंखार गेंदबाज़ होते. तो आइये जानते हैं 3 ऐसे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में जो अपने करियर में एक अलग मुकाम पर पहुंच सकते थे. लेकिन इतने मौके ना मिलने की वजह से उनका करियर समय से पहले ही खत्म हो गया.
1) इरफान पठान
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज़ साल 2003 में किया था. आते ही उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया था. उनकी तेज़ गति की स्विंग गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी में डाल देती थी. उनका खेलना उस समय आसान काम नहीं था.
इतना ही नहीं बल्कि पठान को साल 2004 में आईसीसी ने "इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा था. इरफान सुर्ख़ियों में तब आए थे जब उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी. इरफान ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए थे. हालांकि एक समय के बाद उनकी गेंदबाज़ी में वो धार खत्म हो गई थी जिसके लिए वह जाने जाते थे. जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
2) आरपी सिंह
भारतीय टीम (Team India) के एक और होनहार गेंदबाज़ आरपी सिंह उन तेज़ गेंदबाज़ों में से हैं जिन्होंने शुरुआत में अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया था. लेकिन बाद में वह फीके पड़ने लगे. आरपी सिंह ने साल 2007 के T20 वर्ल्डकप में भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
आरपी विशेष रूप से अपनी ज़बरस्त स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे यह महंगे साबित होने लगे और मानो जैसे इनकी स्विंग कही गायब हो गई हो. ऐसे में आरपी सिंह को भी टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया.
36 वर्षीय आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 40, 69 और 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
3) मोहित शर्मा
33 वर्षीय भारतीय टीम (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया था. मोहित के करियर का शुरुआती दौर काफी गज़ब का रहा. उनके शुरू के ओवर में घातक स्विंग और डेथ ओवर में स्लोवर वन गेंदों ने बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा दिक्कतों में डाला था. बल्लेबाज़ उनकी गेंदों पर पूरी तरह से चकमा खा जाया करते थे.
इतना ही नहीं बल्कि साल 2015 के वनडे वर्ल्डकप में भी मोहित शर्मा को चुना गया था. जिसमें भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन इसके बाद अचानक ही मोहित आउट ऑफ़ फॉर्म हो गए. उनकी गेंदबाज़ी में वो असर दिखना बंद हो गया जिसके लिए उन्हें जाना जाता था. जिसके बाद एक समय ऐसा आया जब टीम इंडिया से मोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया. मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 37 विकेट झटके हैं.