IND vs WI: भारत को लगा बड़ा झटका, कायरन पोलार्ड की घातक बल्लेबाजी से चोटिल हो गए भारत के 2 खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। बुधवार को इस सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से जीत लिया है। लेकिन मैच के दौरान 2 भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। विंडीज कप्तान कायरन पोलार्ड के घातक शॉट्स के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को चोट लग गई है। इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया पर संकट के बादल मंडराना शुरू हो चुके हैं।

पहले वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल

publive-image

वेस्टइंडीज टीम की पारी के 17वां ओवर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल डाल रहे थे। इस समय स्ट्राइक पर कायरन पोलार्ड मौजूद थे। पोलार्ड आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर की पांचवी पर उन्होंने लंबा हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के पास एक टप्पे के साथ पहुंची। पोलार्ड का ये शॉट इतना तेज था कि गेंद को रोकने के चक्कर में वेंकटेश अपना दायां हाथ चोटिल कर बैठे और गेंद रोकने में भी नाकामयाब रहे।

दीपक चाहर ने चोटिल होकर छोड़ा मैदान

publive-image

इसके बाद पोलार्ड का बल्ला यही नहीं रुक, उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की ठान रखी थी। अंत के ओवर में पोलार्ड Team India के खिलाफ कुछ अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। अपनी लय में बल्लेबाजी कर रहे पोलार्ड ने टीम इंडिया की गेंदबाजी की अहम कड़ी दीपक चाहर को भी चोटिल कर दिया। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर जोरदार हिट लगाई। इसको फील्ड करने के चक्कर में दीपक चाहर (Deepak Chahar) के हाथ के चोट लग गई। शॉट इतना तेज था कि दीपक कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए।

Team India की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

kl rahul Axar patel

गौरतलब है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो ये टीम इंडिया (Team India) के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। क्योंकि इससे पहले टीम के उपकप्तान के. एल राहुल (KL Rahul), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया 2 और खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पसंद नहीं करेगी।

team india deepak chahar Venkatesh iyer IND vs WI T20I Series 2022 IND vs WI-T20