Team India: भारत में क्रिकेट का सीजन शुरु हो चुका है. फिलहाल विश्व कप 2023 चल रहा है और भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मेगा इवेंट पर हैं. 19 नंवबर को विश्व कप का फाइनल खेला जाना है. विश्व कप की समाप्ती के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में व्यस्त हो जाएगी. इसी बीच दो नई टीमों के साथ दिसंबर 2023 में सीरीज की योजना तैयार कर ली गई है और शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. आईए आपको इस सीरीज के बारे में बताते हैं.
इन दो टीमों के साथ होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
दरअसल, बीसीसीआई ने जिन दो टीमों के साथ दिसंबर 2023 में सीरीज की योजना तैयार की है वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) के लिए है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महिला क्रिकेट टीम (Team India) दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी. इस दोनों टीमों के साथ टेस्ट, टी 20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. महिला क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है.
पहले इंग्लैंड से होगा सामना
दिसंबर 2023 में पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी. इंग्लैंड के साथ एक 4 दिवसीय टेस्ट और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 6 , 9, 10 दिसंबर को टी 20 सीरीज डे नाइट मोड में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. वहीं 14 से 17 दिसंबर तक टेस्ट मैच का आयोजन डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा.
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 21 से 24 दिसंबर तक टेस्ट खेलेगी. वानखेड़े स्टेडियम में ही 28, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और फिर इसी वेन्यु पर 5, 7 और 9 जनवरी को 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की ये कड़ी परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की हार पर अंपायर को सुनाई खरी खोटी, तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने लगा दी भज्जी की क्लास