IND vs SA: ODI टीम में वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेगा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, भारतीय खेमे में हुए 2 बड़े बदलाव

Published - 12 Jan 2022, 01:17 PM

Jayant Yadav, Navdeep Saini added to India’s ODI squad as Washington Sundar gets ruled out

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में बड़ा बदलाव हुआ है. 15 जनवरी को टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना 3 मैचों की वनडे सीरीज में होगा. इसकी शुरूआत 19 जनवरी से होगी. लेकिन, इस श्रृंखला के आगाज से पहले ही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. कौन से हैं वो दो खिलाड़ी इसके बारे में हम आपको बता देते हैं.

अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम में इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Jayant Yadav, Navdeep

दरअसल हाल ही में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये बड़ा बदलाव हुआ है. जिसके बाद वाशिंगटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्हें बुद्धवार को वनडे के लिए टीम के सदस्यों के साथ केपटाउन के लिए रवाना होना था.

लेकिन, कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने ये मौका खो दिया है. इसलिए वाशिंगटन की जगह जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम इंडिया (Team India) में वनडे श्रृंखला के लिए शामिल किया गया है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत यादव के नाम का चुनाव किया है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज के बैक-अप के तौर पर चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया है.

रोहित की जगह केएल संभालेंगे वनडे सीरीज में Team India की कप्तानी

KL Rahul

दूसरे टेस्ट मैच में सिराज को हैमस्ट्रिंग का सामना करना पड़ा था. जिससे अभी तक वो उबर नहीं सके हैं. उनकी जगह केपटाउन टेस्ट मैच में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में उतारा गया है. इसके अलावा रोहित शर्मा भी इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे. इंजरी के कारण उन्हें भी टीम से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में कप्तानी की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. वहीं बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदैारी दी गई है.

ऐसी है Team India की ओर से अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई 19 सदस्यीय टीम

ODI Team against South Africa 2022

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.

Tagged:

team india NAVDEEP SAINI IND vs SA ODI Sereis 2022 Washington Sundar jayant yadav