IND vs SA: पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरा आज से सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो गया है. टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है.

टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. ऐसे में इस बार विराट कोहली एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका रहेगा. इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान और प्रशासक अली बाकर (Ali Bacher) ने एक बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान और प्रशासक अली बाकर (Ali Bacher) का मानना है कि, टीम इंडिया (Team India) के पास पिछले 30 सालों में बेस्ट पेस अटैक है और इसलिए वो IND vs SA 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने पर है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है.

बुमराह का साथ देने किये भारतीय टीम के पास मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), उमेश यादव (Umesh Yadav) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है. वही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रूप में टीम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज भी हैं. गेंदबाजी के साथ साथ भारतीय बल्लेबाजी में भी काफी गहराई है. विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे अनुभवी बल्लेबाज के होने से टीम को इन मुश्किल परिस्थितियों में काफी फायदा मिलेगा.

विराट कोहली रचेंगे इतिहास

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान अली बाकर (Ali Bacher) ने IND vs SA टेस्ट सीरीज में  भारतीय टीम को फेवरेट मानते हुए न्यूज़ 18 के साथ हुए बातचीत के दौरान कहा,

पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 5000 फुट ऊपर और दूसरा मैच जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 6000 फुट ऊपर है. इन दो टेस्ट मैदानों की अलग तरह की भौगोलिक परिस्थितियां तथा वांडरर्स (Wanderers) और सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में तेज उछाल वाली पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज काफी अच्छे से उठा सकते है. 

टीम इंडिया के पिछले कुछ विदेशी दौरे पर किये गए प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) इसबार साउथ अफ्रीका में (IND vs SA) टेस्ट सीरीज जीतने का वो कारनामा करेंगे, जो सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे कप्तान भी नहीं कर पाए.

Virat Kohli Mohammed Shami indian cricket team jasprit bumrah Centurion Mohammed Siraj IND vs SA 2021-22