Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का आगाज़ 28 सितंबर से होने जा रहा है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. श्रृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को केरला के तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. पहले मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) केरला पहुंच चुकी हैं. जहां सभी खिलाड़ियों का शानदार अंदाज़ में स्वागत किया गया है.
पहले T20I के लिए केरला पहुंची Team India
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला T20I मुकाबला खेलने के लिए हैदराबाद से भारतीय टीम (Team India) केरला पहुंच गई है. ऐसे में बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद ट्विटर के अपने आधिकारिक अकाउंट पर टीम इंडिया की केरला तक की जर्नी की वीडियो शेयर की है. जोकि अब खूब सुर्खियां बटोर रही है.
शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ी केरला तक के सफर के दौरान मौज-मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी वीडियो में नज़र आए.
एयरपोर्ट पर फैंस ने धूमधाम से किया स्वागत
टीम इंडिया जब तिरुवनन्तपुरम पहुंची तो एयरपोर्ट पर उनके लिए लाखों फैंस की भीड़ बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी. जैसे ही भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट पर बाहर आए तो फैंस ने उनका पूरी धूम धाम से स्वागत किया.
वहीं जब भारतीय टीम (Team India) बस में बैठी तो बस के बाहर भी काफी फैंस नज़र आए. इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग तो बस के पीछे भी भागना शुरू हो गए थे. ऐसे में जब टीम इंडिया होटल पहुंची तो उनका स्टाफ ने जमकर खिलाड़ियों का स्वागत किया. फूलों की बरसात कर और माथे पर तिलक लगाकर खिलाड़ियों का शानदार अंदाज़ में स्वागत किया गया है. बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे होटल स्टाफ की एक महिला जसप्रीत बुमराह को तिलक लगा रही थी. बहरहाल, 28 सितंबर बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया श्रृंखला का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी.
Hello Thiruvananthapuram 👋
— BCCI (@BCCI) September 27, 2022
Time for the #INDvSA T20I series. 👍#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/qU5hGSR3Io