टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए इन 5 बड़े खिलाड़ियों का रहा योगदान, एक ने तो ऐन मौके पर बचाई भारत की इज्जत
Published - 13 Mar 2024, 06:48 AM

विराट कोहली ने फिर दिखाई अपनी क्लास
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में अपने पुराने अवतार में लौट चुके हैं. उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 और इस मैच में नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस मैच में भले ही धीमी शुरूआत की. लेकिन, परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने धीरे-धीरे विरोधियों को सबक सिखाना शुरू किया और आखिर में उनकी जमकर पिटाई की और टीम इंडिया की एक और जीत में उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया.
सूर्यकुमार यादव ने दिया शानदार फिनिश टच
मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 360 बल्लेबाज कहा जाता है, क्योंकि पिच के चारों ओर शॉट्स लगाने में उन्हें जैसे महारथ हासिल है. ऐसा ही कुछ नजारा टी20 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ देखने को मिला. उन्होंने 25 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 रन ठोक डाले.
दिलचस्प बात यह कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार रहा. जिसकी वजह से 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जा सका. इसका पूरा श्रेय सूर्यकुमार और कोहली की जोड़ी को जाता है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 90 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई.
भुवनेश्वर कुमार ने मेडन ओवर के साथ की शुरूआत
भुवनेश्वर कुमार (Buvneshwar kumar) ने एशिया कप के बाद टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की है. उन्हें 19वें ओवर को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने पहले मेडन ओवर के साथ शुरूआत की. 3 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन देकर भुवी ने 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ ही उन्होंने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा भी जड़ा है.
अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर तोड़ी नीदरलैंड की कमर
पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल की काफी पिटाई हुई थी. लेकिन, उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेते हुए शानदार वापसी की. इस मैच में पटेल ने 4 ओवर में कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. वैसे रोहित जानते हैं कि सिडनी कि पिच पर स्पिनर गेंदबाज काफी इफेक्टिव साबित हो सकते हैं इसलिए उन्होंने 3 स्पिनर गेंदबाजों के साथ जाना उचित समझा.
अश्विन की फिरकी का चला जादू
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर