आयरलैंड दौरे पर ये 5 भारतीय खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते आएंगे नजर, एक भी मैच में मौका मिलना नामुमकिन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों के टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार यानि 19 जून को बेंगलुरू में खेला जाना है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है, तो कुछ खिलाड़ी 26 जून से आयरलैंड के साथ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाले हैं।

BCCI ने बुधवार शाम को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। सीरीज के लिए 17 सदस्यों की टीम (Team India) का चयन किया गया है। इस टीम (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

इस टीम (Team India) में कई अनुभवी खिलाड़ियों को मिला है तो कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल स्क्वाड में शामिल हुए हैं। इस सीरीज से पहले हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते आएंगे नजर आ सकते हैं.....

Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

उमरान मलिक

Team India Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

उमरान मलिक आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के कई ऐसे गेंदबाज शामिल हुए हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं। उन गेंदबाजों की वजह से ही उमरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू नहीं कर पाए।

ऐसे में उन्ही गेंदबाजों की मौजूदगी में उमरान का आयरलैंड दौरे के जरिए डेब्यू करना काफी मुश्किल है। अगर कोई गेंदबाज इस सीरीज में चोटिल हो जाता है तो उमरान को नीली जर्सी पहने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उमरान एक बार फिर बेंच पर बैठे हुए ही नजर आएंगे।

राहुल त्रिपाठी

Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

आयरलैंड सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब फैंस खुशी से झूम उठे थे। क्योंकि बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने अपने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया था। अब त्रिपाठी को आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला कॉल-अप मिल गया है।

लेकिन उनका इस सीरीज के जरिए डेब्यू कर पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। दरअसल, चयन किए गए स्क्वाड में सात अनुभवी बल्लेबाज अवेलेबल हैं। ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इन अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे और यही वजह है कि त्रिपाठी का आयरलैंड के खिलाफ खेल पाना नामुमकिन नजर आ रहा है।

अर्शदीप सिंह

Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह अभी तक अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अपना पहला कॉल-अप तो मिल गया था, लेकिन टीम में अनुभवी गेंदबाजों की उपस्थिति में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया।

26 जून से शुरु होने वाली टी20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। मगर इस सीरीज में भी उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाना नामुमकिन नजर आ रहा है। इस समय अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के हालत एक जैसे हैं। इन खिलाड़ियों को इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका तभी मिल सकता है जब कोई अनुभवी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और खेलने के लिए अवेलेबल नहीं हो पता।

रवि बिश्नोई

Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

वैसे तो रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धूल चटाने का दमखम रखते हैं, लेकिन उनकी किस्मत शायद उनका इस समय साथ नहीं दे रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रवि बिश्नोई बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पास दो अनुभवी स्पिनर थे, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल।

टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने इन्ही दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी ये दोनों खिलाड़ी स्क्वाड में मौजूद है। ऐसे में इस सीरीज में भी रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। क्युकी कप्तान हार्दिक पांड्या भी युजवेंद्र चाहल और अक्षर पटेल को ड्रॉप करना नहीं चाहेंगे।

वेंकटेश अय्यर

Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर Team India के ये 5 खिलाड़ी IRE सीरीज में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के टेम्पररी कप्तान हार्दिक पांड्या 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में ड्रॉप कर सकते हैं। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया। वेंकटेश के टीम से ड्रॉप होने की वजह है उनका प्रदर्शन।

आईपीएल 2022 में वेंकटेश ने अपने खराब प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया। इतने घटिया प्रदर्शन के बाद अय्यर की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 182 रन ही बनाए। वेंकटेश की हालिया फॉर्म से उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

team india indian cricket team hardik pandya Venkatesh iyer Umran malik