टीम इंडिया (Team India) को अपना तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है. जो 2 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर 1:30 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का रास्ता पक्का करना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि पिछले तीनों मैचों में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम और फैंस को बुरी तरह से निराश किया है. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...
1. केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार पारी शुरूआत करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन 51 मैचों में ओपिंग करने वाले राहुल का मौजूदा टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी का ग्राफ में भारी गिरावट देखने को मिली है.
उन्होंने अभी विश्व कप में तीनों मुकाबले खेले हैं. जिसमें पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नीदरलैंज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9-9 रन की पारियां खेली है. उन्होंने 3 मैचों में कुल 22 रन बना हैं, ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए बाग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
2. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम आता है. जिन्हें पिछले 3 मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया है. अगर इनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
उन्होंने अभी विश्व कप में तीनों मुकाबले खेले हैं. जिसमें पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 1 और नीदरलैंज के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 रन की पारी खेली है. उन्होंने 3 मैचों में कुल 7 रन बना हैं, ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए बाग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वैसे भी डीके इंजर्ड है और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
3. दीपक हुड्डा
टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया था. ताकि गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में दमखम दिखा सके.लेकिन हुड्डा इस मुकाबले का मौके का लाभ नही उठा पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे बॉलिंग भी नहीं कराई. ऐसे में अगले मैच में दीपक जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है.