SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरे पर चुने गए 3 खिलाड़ी नहीं थे चयन के हकदार

Published - 09 Dec 2021, 06:49 AM

ENG vs IND: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की हुई फॉर्म में वापसी, मुश्किल स्थिति में दिखाया साहस

Team India और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए बुधवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इस दौरे पर विराट कोहली के डिप्टी के रूप में रोहित शर्मा को चुना है। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, जिनके चुने जाने की उम्मीद थी, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुन लिया गया है, जिनके चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। तो आइए इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस टीम में चुने जाने के नहीं थे हकदार।

Team India के 3 खिलाड़ी नहीं थे चयन के हकदार

1 - अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane, Team India

इस लिस्ट में पहला नाम टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान और अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का आता है। रहाणे लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हालांकि उनकी खराब फॉर्म के चसते उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई है।

2013 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अजिंक्य रहाणे ने इस साल 20 से भी कम की औसत से रन बनाए हैं। इस साल अभी तक खेले 12 टेस्ट मैचों में अनुभवी खिलाड़ी ने 19.57 की साधारण सी औसत के साथ मात्र 411 रन बनाए हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जरूर लगाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं देखने को मिले हैं।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला एकदम शामत नजर आया था। कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन औसतदर्जे का रहा। पहली पारी में वह 35 और दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। इतनी खराब फॉर्म के बाद भी अफ्रीका दौरे के लिए उनका चयन समझ से परे हैं।

2 - जयंत यादव

Team India
Team India

इस लिस्ट में दूसरा नाम जयंत यादव का आता है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जयंत की पूरे पांच सालों के लंबे अंतराल के बाद Team India में वापसी देखने को मिली थी। हालांकि उन्होंने मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की यादगार जीत में एक बड़ी और अहम भूमिका भी निभाई। पूरे मैच में वो पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लेने में सफल रहे।

भले ही मुंबई टेस्ट में जयंत यादव ने कमाल का खएल दिखाया हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उनका चयन बिल्कुल समझ से परे हैं। जयंत को इससे पहले किसी भी विदेशी दौरे पर शामिल नहीं किया गया है और साथ ही अफ्रीकी मैदानों पर स्पिन को इतनी मदद भी नहीं मिलती, लेकिन इसके बाद भी उनको टीम में जगह दी गई।

31 वर्षीय जयंत यादव ने अभी तक Team India के लिए कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 246 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से भी उनके नाम पर 16 विकेट दर्ज है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 62 मैचों में भी उन्होंने कुल 167 विकेट हासिल किए हैं।

3 - रिद्धिमान साहा

, Team India
Wriddhiman Saha

इस लिस्ट में आखिरी नाम Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का आता है। साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में बल्ले और कीपिंग दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनके चयन समझ से परे समझा जा सकता है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ साहा के अनफिट होने के बाद केएस भरत को विकेटकीपिंग करते देखा गया था।

बतौर कीपर भरत ने भी शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट पंड़ितों को खासा प्रभावित भी किया। माना तो यहां तक जा रहा था कि केएस भरत को मुंबई टेस्ट में डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। केएस भरत को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जाता है। ऐसे में चयनकर्ता ऋद्धिमान साहा के स्थान पर उनको टेस्ट टीम का टिकट दे सकते थे।

साहा का विदेशी सरजमीं पर ट्रैक रिकॉर्ड भी कुछ प्रभावशाली नहीं रहा और उनकी फिटनेस भी अच्छी नहीं है। ऐसे में भरत एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। उन्होंने अभी तक कुल 78 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और 4283 रन बनाए हैं। 123 पारियों में उनके नाम पर 9 शतक और 23 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। साथ ही विकेट की पीछे भी उनको कोई जवाब नहीं है।

Tagged:

team india Rohit Sharma ajinkya rahane South Africa Vs India Wriddhiman Saha jayant yadav