T20 वर्ल्डकप के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, लेकिन डरा रहे हैं नॉक-आउट मुकाबलों के रिकॉर्ड
Published - 06 Nov 2022, 04:08 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:47 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) टी20 विश्व कप में 6 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत आखिरी बार सेमीफाइनल में 2016 में पहुंचा था। लेकिन उसे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथो हार मिली थी। जिसके बाद ये पहली बार हैं कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के समीफाइनल में जगह बनाई हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि भारत कब-कब सेमाफाइनल मे पहुंचा है-
2007 में जीता टी20 चैंपियन का खिताब
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका, इग्लैंड और विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं फाइनल में उनका सामना भारत की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ। रोमांचक मुकाबले में जोगिंदर शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मिस्बाह उल का विकेट लेकर भारत (Team India) को पहली बार विश्व चैम्पियन बनाया था।
2014 के फाइनल में हारा भारत
2014 का टी20 विश्व कप बांग्लादेशी सरजमीं पर खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत (Team India) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुआत के सभी मुकाबले जीते। पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका ने हराया। वहीं श्रीलंका ने पहली बार टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था।
2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंड़ीज से मिली हार
2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
बता दे कि 2021 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलो से ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान के हाथो पहले ही मुकाबले में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे मुकाबले जीतने थे लेकिन भारतीय टीम (Team India) ऐसा नहीं कर पाई और बाहर हो गई। वहीं एक बार फिर 2022 में फिर से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को हराकर इस साल क्वालीफाई किया हैं।