एशिया कप रवाना होने से पहले शोक में डूबी टीम इंडिया, उभरते हुए युवा भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन

Published - 25 Aug 2025, 02:04 PM | Updated - 25 Aug 2025, 02:18 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यूएई रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, और इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव तो उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया है।

मगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक तरफ भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां कर रही थीं तो दूसरी ओर एक उभरते हुए युवा भारतीय क्रिकेटर का अनाचक निधन हो गया। क्रिकेट की आकस्मिक मृत्यु से खिलाड़ी के फैंस से लेकर उनके साथ क्रिकेट का मैदान साझा करने वाले साथी खिलाड़ी भी उदास हैं, तो परिवार में मातम छा गया है।

दूसरे की लापरवाही से गई खिलाड़ी की जान

कहते हैं ना कि सड़क दुर्घटना में अक्सर दूसरे की गलती से ही किसी व्यक्ति की जान जाती है, और यह उदाहरण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले क्रिकेटर फारीद हुसैन पर सटीक बैठती है। फरीद अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे, कि तभी सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में बैठे शख्स ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया, और जिसे टकराकर फरीद वहीं गिर पड़े।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने फरीद को उठाया और तुरंत उन्हें हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया, लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्राण को त्याग चुके थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जो भी इस वीडियो को देख रहें हैं वह कार वाले की गलती बता रहें हैं।

Asia Cup 2025 से पहले फरीद हुसैन की दुर्घटना में मौत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आ रही यह भयानक घटना 20 अगस्त को घटी थी, जब फरीद अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन, सड़क के किनारे खड़ी एक कार ने उस वक्त गेट खोल दिया, जब फरीद बिल्कुल उनकी कार के नजदीक थे।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फरीद काफी कम स्पीड से दोपहिया वाहन चला रहे थे, लेकिन कार में सवार व्यक्ति ने बिना देखे अपनी गाड़ी का गेट खोल दिया, जो सीधा फरीद हुसैन से जाकर लगा, और इसके चलते वह मौके पर ही गिर पड़े।

हालांकि, कार सवार व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस लगातार इस कार सवार व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

एशिया कप 2025 से ठीक 15 दिन पहले शोक में डूबी टीम इंडिया, स्टार खिलाड़ी का हुआ अचानक निधन

पुंछ के रहने वाले थे फरीद

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आ रही एक्सीडेंट मामले में जान गंवाने वाले फरीद हुसैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले थे, अपने इलाके के जाने-माने खिलाड़ी थे। फरीद की अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रियता थी, और वह कई खिलाड़ियों के आदर्श माने जाते थे। उन्होंने कई टूर्नामेंट में भाग लिया था, जबकि धीरे-धीरे पर स्थानीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे थे।

उनके साथ खेले साथी टीममेंट्स का कहना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, जबकि क्रिकेट में सफलता पाने के लिए काफी मेहनत करते थे। फरीद की मेहनत और लगन देखकर उम्मीद थी कि वह एक दिन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन उससे पहले ही एक दर्दनाक हादसे ने फरीद की जीवन लीला को समाप्त कर दिया, और परिवारजनों को कभी ना भूलने वाला गम दे गया। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आई ये खबर फैंस की आंखों नम कर गया है।

VIDEO: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस बल्लेबाज ने लगाया छक्का, फिर मौके पर ही तोड़ दिया दम

Tagged:

team india cricket news Asia Cup 2025 Fareed Khan Fareed Khan Dies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

फरीद खान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले थे, उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई, जब वह किसी काम से दोपहिया वाहन से जा रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले फरीद खान कई लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके थे, जबकि उन्हें भविष्य में बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।