IND vs WI: दूसरे T20I में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर, पहले मैच में अपने खराब प्रदर्शन से किया था निराश

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

भारत (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. अब आज सीरीज़ का दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारत ने पहले मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया. जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ईशान किशन हैं. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा उनको टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

ईशान किशन ने किया सबको निराश

Ishan Kishan

भारत (Team India) और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया पहले T20I मुकाबले में, ईशान किशन ने भारतीय पारी का आगाज़ रोहित शर्मा के साथ किया था. ईशान मैच में बिल्कुल ही आउट ऑफ़ फॉर्म नज़र आए. उन्होंने 42 गेंद खेलकर केवल 35 रन ही बनाए. 83.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान किशन ने 4 चौके ही लगाए. इनकी इस निराशाजनक पारी ने दर्शकों को काफी निराश किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

ईशान की ये पारी T20 फॉर्मेट के हिसाब से बहुत ही ज़्यादा धीमी है. ऐसे में रोहित शर्मा उनको वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में खिलाने का रिस्क नहीं उठाएंगे और उनकी जगह भारतीय टीम (Team India) में शानदार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे.

ऋतुराज ने पिछले 2 आईपीएल सीज़न में बहुत ही कमाल की बल्लेबाज़ी की है. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2021 में उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब भी जीता था. आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो टूर्नामेंट के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाता है. आपको बता दें कि, 12 और 13 फरवरी को हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में ईशान किशन सबसे महंगे बिके हैं. उनको उन्हीं की पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 15.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में ईशान के खराब प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस भी थोड़ा चिंतत होगी.

ऋतुराज करेंगे आज रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़

Ruturaj Gaikwad

अगर ईशान किशन को आज वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया तो, उनकी जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना लगभग तय है. ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम (Team India) की पारी की शुरुआत करते हुए आज दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में पिछले 2 साल से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आगाज़ किया है. वे पॉवरप्ले का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं.

भारतीय टीम (Team India) के इस खिलाड़ी ने पिछले साल आईपीएल में काफी रन बनाए हैं. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कुल 16 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 136.26 की अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 635 रन ठोके हैं. साथ ही इन्होंने पिछले सीज़न 4 अर्धशतक और 1 गज़ब का शतक भी जड़ा था. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल 2021 में नाबाद 101 रन था.

ऋतुराज गायकवाड़ के ये आंकड़े बहुत ही ज़बरदस्त हैं. इनके इसी प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला. पिछले साल श्रीलंकाई दौरे पर पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. बहरहाल, अब देखने वाली बात है कि भारतीय टीम  (Team India) आज वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में इनको प्लेइंग 11 में शामिल करती है या नहीं, और अगर करती है तो ऋतुराज भारतीय टीम समेत सभी दर्शकों की उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Rohit Sharma ISHAN KISHAN Ruturaj Gaikwad IND vs WI T20I Series 2022 IND vs WI 2nd T20I 2022