5 खिलाड़ी जिन्हें टी20 वर्ल्ड में ना चुनकर BCCI चयनकर्ताओं ने लिया सही फैसला, नहीं थे टीम में रहने के लिए लायक
Published - 07 Oct 2022, 12:51 PM

Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेले जाने के लिए महज 8 ही दिन शेष है। इस मेगा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम के कुछ ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया गए हैं और बाकी खिलाड़ी 11 सितंबर को रवाना होंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन मेगा टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय की टीम का चयन किया है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) को तगड़ा झटका लगा, स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम (Team India) से बाहर हो गए है। जहां चयनकर्ताओं ने टीम (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको नजरअंदाज किया।
मगर उन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इन खिलाड़ी को अनदेखा कर सिलेक्टर्स ने सही किया। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए टीम इंडिया (Team India) के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनको नजरअंदाज कर BCCI चयनकर्ताओं ने सही फैसला लिया .....
Team India के इन 5 खिलाड़ियों को अनदेखा कर सिलेक्टर्स ने लिया सही फैसला
शिखर धवन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शिखर धवन का है। आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद गब्बर को टीम इंडिया (Team India) में वापिस जगह मिली। पिछले कुछ समय से वे वनडे टीम का हिस्सा बने हुए हैं, हालांकि टी20 टीम में उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। इसी वजह से उन्हें आगमी टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का भी नहीं बनाया गया। लेकिन उनका हाल ही का प्रदर्शन देखने के बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि उनको नजरअंदाज करके के बीसीसीआई सिलकेटर्स ने सही फैसला लिया।
इन दिनों शिखर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले हुए नजर आ रहे हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला गया था, जहां उन्होंने बल्ले से महज 4 रन ही बनाए। वहीं अगर उनकी पिछली दस पारियों के आंकड़े पर नजर डाले तो उनके बल्ले से तीन अर्धशतक देखने को मिला है। इस दौरान उनकी एक ही पारी शानदार रही। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 97 रन बनाए। इसके अलावा वे टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके।
शुभमन गिल
टीम इंडिया (Team India) के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज को अभी तक टी20 में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। शुभमन गिल ने भारत की ओर से वनडे डेब्यू मैच 2019 में खेला था जबकि टेस्ट का पहला मैच 2020 में। वनडे फॉर्मेट में गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन इस वक्त वे अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
वैसे तो अगर गिल की पिछली दस पारियों को देखे तो उन्होंने भारत के लिए एक शतकीय पारी के साथ-साथ तीन अर्धशतक पारी खेली है। मगर बीते वीरवार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में वे बहुत ही बुरे नजर आए। उन्होंने टीम के लिए 7 गेंदों में बल्लेबाजी करते हुए 3 रन जोड़े। उनके ऐसे प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि वे अभी टी020 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं हैं और उनको नजरअंदाज करने का फैसला बिल्कुल सही है।
रवि बिश्नोई
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज रवि बिश्नोई को अपना डेब्यू वनडे मैच खेलने का मौका मिला। शिखर धवन की कप्तानी में बिश्नोई ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला। हालांकि अपने डेब्यू मैच में वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वें टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। मेहमान टीम के खिलाफ बिश्नोई ने 7 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 61 रन लुटाए।
इस दौरान उन्हें महज एक ही सफलता हासिल हुई। उन्हें अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट अपने नाम किया। उनका इस प्रदर्शन देखने को बाद फैंस काफी खफा नजर आए। कुछ फैंस ने तो यहां कह दिया कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया। बता दें कि बिश्नोई का टी20 में भी प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने 10 मैच में गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए 16 विकेट ली है।
ईशान किशन
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। अगर उनके टी20 फॉर्मेट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी पिछली दस पारियों में दो ही अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं वनडे में उन्हें अब तक 7 ही मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने दो अर्धशतक जड़े।
इस दौरान वें एक बार डक पर भी आउट हुए। उनके इसी प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया सिलेक्टर्स ईशान को नजरअंदाज करते हुए आ रहे हैं। चयनकर्ता ईशान को उसी टीम में जगह दे रहे हैं, जिस टीम में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी उनको खेलने का मौका नहीं दिया गया था।
ऋतुराज गायकवाड़
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने जब से टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है वे तब ही से फ्लॉप नजर आए हैं। उनके बल्ले से फैंस को अभी तक कोई खास पारी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने 2021 में भारत की ओर से टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए टी20 में 135 रन बनाए हैं।
वहीं उन्होंने अपना वनडे डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेला, जहां वें अपने बल्ले से प्रभाव छोड़ने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में महज 19 रन ही बनाए और तबरेज शम्सी की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि उनको नजरअंदाज कर BCCI चयनकर्ताओं ने सही फैसला लिया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर