भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) ने आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ जीत के साथ किया है. 6 मार्च यानी आज भारतीय टीम का वर्ल्डकप में पहला मैच अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के खिलाफ था. जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ रही थी. हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने की फेवरेट्स थी. इससे पहले भारत-पाक एक दूसरे के सामने 3 बार वर्ल्डकप में भिड़े हैं, और तीनों बार ही टीम इंडिया ने उन पर विजय हासिल की थी. ऐसे में अब चौथी बार भी भारत (Team India) ने पाकिस्तान को वूमेंस वर्ल्ड कप में हरा दिया है.
Team India ने पाक को 107 रन से हराया
आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) ने पाकिस्तान पर आज, अपने वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में 107 रन की बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने टॉस जीत कर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जोकि मैच के शुरुआत में भारी पड़ता दिख रहा था।
टीम इंडिया ने 4 रन पर ही अपना पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में खो दिया था. लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना, स्नेहा राणा और पूजा वस्त्रकार की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 244 रन बोर्ड पर लगाने में सक्षम रही. हालांकि इस दौरान टीम ने अपने 7 विकेट भी खोए.
इसके जवाब में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम कुछ ज़्यादा खास नहीं कर पाई और सिर्फ 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई. ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई. ऐसे में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 107 रन की बड़ी जीत हासिल की. वहीं प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भारतीय टीम की तरफ से पूजा वस्त्रकार को मिला. इसी के साथ आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया अब पहले स्थान पर आ गई है.
टेबल टॉपर बनी Team India
न्यूज़ीलैंड में चल रहे आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 में सभी टीमों ने अपना पहला-पहला मैच खेल चुकी हैं, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) इस वक्त टॉप पर है. इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ अपना पहला मुकाबला जीत कर टॉप चार में मज़बूत स्थिति के साथ खड़ी हुई है. जबकि न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला हारने के बाद अंक तालिका के निचले 4 स्थानों पर हैं.
पहले मैच के बाद भारत (Team India) और पाकिस्तान के उपर सबसे ज़्यादा प्रभाव इसलिए पड़ा है क्योंकि टीम इंडिया ने यह मैच बड़े मार्जन से जीता है, जिसका सीधा असर दोनों टीमों की रन रेट पर पड़ा है. भारत की इस वक्त वर्ल्डकप में सबसे अच्छी नेट रन रेट है जिसके चलते वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है. वहीं दूसरी और अगर पाकिस्तान की बात करें तो, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की नेट रन रेट इस समय अंक तालिका में सबसे खराब है, जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर विराजमान हैं.