वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को ICC ने 3 और वर्ल्ड कप की सौंपी मेजबानी, डेट-वेन्यू समेत पूरे शेड्यूल का किया ऐलान

Published - 06 Jun 2023, 04:13 PM

Team india-host-3-more-icc-events-in-next-ten-years, schedule announced

Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल भारत में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट परिषद बोर्ड तैयारी में लगा हुआ है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसमें खास बात यह है कि टीम इंडिया (Team India) को 3 और वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है।

भारत 3 विश्व कप की मेजबानी करेगा

आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होगा। इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे। इसके बाद साल 2025 में पाकिस्तान की धरती पर आईसीसी मेन्स चैंपियनशिप ट्रॉफी खेली जाएगी। वहीं, इसके बाद साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।

इसके बाद आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2027 दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2028 टी20 वर्ल्ड कप होगा। वहीं, इसके बाद साल 2029 में आईसीसी मेन्स चैंपियनशिप ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी। इसके बाद साल 2031 में भारत और बांग्लादेश में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) अपने ही घर में कई टूर्नामेंट खेलने वाली है।

ICC की कमाई में BCCI को मिलेंगे इतने पैसे

गौरतलब है कि आईसीसी के नए आयोजन के 10 साल में बीसीसीआई को तीन आईसीसी आयोजनों की मेजबानी करनी है, जो कि बड़ी बात है। वहीं, कुछ समय पहले आईसीसी ने अपना नया फाइनेंस मॉडल जारी किया था। इसमें भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 38.5 फीसदी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC द्वारा जारी किए गए नए फाइनेंस मॉडल के मुताबिक ICC को एक साल में 4922 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होगी। इस कमाई का 38.5 फीसदी बीसीसीआई की जेब में जाएगा।

कमाई के मामले में बीसीसीआई अव्वल

BCCI

मोटे तौर पर देखें तो बीसीसीआई को अब हर साल 1887 करोड़ रुपए की कमाई होगी। यानी दूसरे देशों के बोर्ड के मुकाबले बीसीसीआई कई गुना ज्यादा पैसा कमाएगा। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आता है, जिसे एक साल में 339 करोड़ रुपए की कमाई होगी। जबकि तीसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है, जो एक साल में करीब 308 करोड़ रुपए होगा।

ये भी पढ़ें: गेंद के बाद बल्ले से भी बुरी तरह फ्लॉप रहे Arjun Tendulkar, ईशान किशन की टीम के खिलाफ नहीं काम आया सचिन-योगराज का कोई भी गुरूमंत्र

Tagged:

indian cricket team team india ODI World Cup 2023 icc