WTC FINAL: चौथे दिन भी बारिश से मजा किरकिरा, आज का खेल नहीं हुआ तो खत्म हो जाएगी भारत की उम्मीद
Published - 21 Jun 2021, 10:55 AM

Table of Contents
Team India और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला चौथे दिन पर आ पहुंचा है। मगर चौथे दिन की शुरुआत नहीं हो सकी है और साउथेम्पटन में तेज बारिश हो रही है। मौसम का पूर्वानुमान है कि आज का खेल बारिश के चलते प्रभावित रहने वाला है। यदि ऐसा हुआ तो मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ेगा और दोनों टीमों के लिए ट्रॉफी जीतने का मौका हाथ से निकल सकता है।
बारिश के चलते बाधित हो रहा चौथा दिन
Not great atm 🤕 pic.twitter.com/8Cf9tOvNlw
— DK (@DineshKarthik) June 21, 2021
WTC फाइनल का चौथे दिन का खेल वक्त से शुरु नहीं हो सका और इसका कारण है बारिश। इंग्लैंड में फाइनल मुकाबले में बतौर कमेंटेटर हिस्सा लेने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडिल पर आज के दिन की वेदर रिपोर्ट शेयर की है। जिसके मुताबिक आज मैच का खेला जाना मुश्किल है, क्योंकि आसान में बादल बरस रहे हैं।
यदि बारिश रुकती है, तो मैच को शुरु करने के लिए पहले आउटफील्ड को सुखाया जाएगा और फिर मैच रेफरी के फैसले के साथ मैच को शुरु किया जाएगा। हालांकि यदि आज बिना ओवर डाले ही दिन खत्म हो जाता है, तो इसमें हैरानी नहीं होगी। मैच का पहला दिन यानि शुक्रवार का दिन भी पूरी तरह बारिश से धुल गया था। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए भी मैदान पर नहीं उतर सके थे।
ड्रॉ की ओर आगे बढ़ा मैच
साउथेम्पटन में लगातार खराब मौसम WTC के ऐतिहासिक मैच में खलल डाल रहा है। कभी बारिश तो कभी खराब रोशनी मैच के रूकने का कारण बन रही है। जिसके चलते अब ये कहना गलत नहीं होगा की यदि आज का दिन बारिश के चलते धुलता है, तो मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ेगा। हालांकि फैंस व भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि मैच खराब मौसम का शिकार ना हो और खिलाड़ी मैदान पर एक्शन में नजर आएं।
लेकिन यदि इसी तरह बारिश व खराब रोशनी खेल के आड़े आती रही, तो मैच को ड्रॉ होने से रिजर्व डे भी नहीं रोक सकेगा। इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन दोनों ही कप्तानों का अपनी टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने का सपना टूट सकता है।
रिजर्व डे तक तो पहुंचना तय
इंग्लैंड का मौसम काफी खराब है और वहां समर्स में बारिश होना आम बात है। ऐसे में जब WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन के धुलने के बाद ही आईसीसी ने ऐलान कर दिया था कि 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर मैच खेला जाएगा। मगर अब तो आसार ऐसे दिख रहे हैं कि रिजर्व डे पर खेलने के बाद भी मैच का रिजल्ट शायद ही निकल सके। बताते चलें, यदि मैच ड्रॉ रहता है, तो ट्रॉफी को दोनों टीमों को शेयर करना होगा यानि संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।