"विराट को लगा...", रंगों से छुपकर बैठे कोहली पर रोहित ने पोता गुलाल, फिर सूर्या-ईशान को भी रगड़ डाला, वायरल हुआ VIDEO

Published - 08 Mar 2023, 10:47 AM

Team India Holi Celebration Video: रंगों से छुपकर बैठे कोहली पर रोहित ने पोता गुलाल, ड्रेसिंग रूम मे...

Team India Holi Celebration Video: बुधवार यानी 8 मार्च को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली का जश्न मनाया गया। हर कोई खुशियों के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। इस बीच भारतीय टीम भी रंगोत्सव के जश्न में डूबी नजर आई।खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया। खिलाड़ियों के होली खेलने का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें सभी खिलाड़ी बच्चों की तरह होली खेलते हुए दिखे।

बच्चों की तरह होली खेलते हुए नजर आए Rohit Sharma

Team India Holi Celebration Video

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी होली (Team India Holi Celebration Video) के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। साझा किए गए वीडियो में कप्तान शर्मा बच्चों की तरह दूसरे खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ कर रंग लगा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम स्टाफ के सदस्यों को भी रंग लगाने से नहीं चुके। केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन इन सभी खिलाड़ियों को उन्होंने गुलाल के रंग से रंग दिया।इतना ही नहीं, रंगों से छुपकर चुपचाप बैठे खिलाड़ियों को भी कप्तान ने नहीं बख्शा।

यह भी पढ़ें: वॉर्नर से लेकर सचिन-विराट तक… होली के रंग में रंगा पूरा क्रिकेट जगत, भारत से लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने भी मनाया जमकर जश्न

रंगों से छुप रहे विराट कोहली पर भी डाला रंग

Team India Holi Celebration Video

जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सब खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स को ढूंढ-ढूंढकर रन लगा रहे थे वहीं वह विराट कोहली पर भी गुलाल डालने से पीछे नहीं रहे। क्योंकि आप वीडियो में देख सकते हैं जब टीम के अन्य खिलाड़ी होली के जश्न में डूबे हुए थे तब विराट टीम इंडिया की बस में अकेले बैठे हुए थे। उनको शांत देख कप्तान से रहा नहीं गया और वह कोहली के पास जाकर उनके चेहरे पर रंग पोतने लगे। जब रोहित बस पर चढ़ रहे थे तो उन्हें ये भी कहता सुना गया कि विराट को रंग लगा। शर्मा के विराट को रंग लगाने के बाद रवींद्र जडेजा समेत दूसरे खिलाड़ियों ने भी पूर्व कप्तान पर रंग डाला।

Team India Holi Celebration Video -

सूर्या-ईशान ने लगाए ठुमके

Team India Holi Celebration Video

रोहित शर्मा के रंग लगाने के बाद विराट कोहली भी खिलाड़ियों के साथ होली खेलते हुए नजर आए। उन्होंने भी दूसरे खिलाड़ियों पर जमकर रंग लगाया। इनके अलावा ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के मशहूर होली सॉन्ग 'रंग बरसे' पर ठुमके लगाए। इसी बीच रोहित ने सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाकर उन्हें होली की बधाई दी। बस में मोहम्मद सिराज , श्रेयस अय्यर ने जमकर गुलाल फेंका। जडेजा भी रंग लगाने में पीछे नहीं रहे। वहीं, अब टीम इंडिया के होली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उमेश यादव के घर आई नन्ही परी, पत्नी तान्या ने दिया बेटी को जन्म, ट्वीट कर दी दूसरी बार पिता बनने की ख़ुशख़बरी