IND vs SL: .ये 5 भारतीय खिलाड़ी रहे टेस्ट सीरीज के हीरो, सभी ने बनाए बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India's Heroes in IND vs SL Test

Team India ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। इस सीरीज में भारतीय टीम में एक दशक के बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद जिस लिहाज से टीम के युवा खिलाड़ियों ने जीत का दारोमदार अपने कंधों पर उठाया है। टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है। सीरीज का पहला मैच मोहाली और दूसरा बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला गया है।

दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई है और नए हीरो के रूप में उभरकर सामने आए हैं। सबसे पहले बात की जाए मोहाली टेस्ट मैच की तो उसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

इसके बाद बैंगलोर टेस्ट में टीम इंडिया ने 238 के बड़े अंतर से जीता है। ये Team India  की घर पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज विजय है, आइए जानते हैं इस सीरीज में Team India के लिए सबसे बड़े हीरो कौन से 5 खिलाड़ी रहे हैं।

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में सभी को प्रभवित कर दिया है। सिर्फ 4 टेस्ट मैचों में श्रेयस 3 अर्धशतक और 1 शतक जमा चुके हैं। लगातार Team India से अंदर-बाहर होर रहे श्रेयस अय्यर ने अब टीम में अपनी जगह पक्की करने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। अपने बेखौफ अंदाज से खेलने के तरीके से श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ कामयाबी हासिल की है।

अगर बात की जाए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तो मोहाली में श्रेयस अय्यर अच्छे तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन सिर्फ 27 रनों पर धनंजय डिसिल्वा ने उन्हें आउट कर दिया था। इसके बाद बैंगलोर में श्रेयस अय्यर ने जो कारनामा कर दिखाया उसे देख कर दिग्गज भी चौंक गई।

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल साबित हो रही बैंगलोर की पिच पर अय्यर ने इस प्रकार बल्लेबाजी की मानो वो किसी दूसरी पिच पर बल्लेबाजी करने आए हो। पिंक बॉल टेस्ट पहली और दूसरी पारी में श्रेयस ने क्रमर्श: 92 और 67 रन बनाए।

2. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

Team India के बेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 3 महीने के बाद शानदार वापसी की है। अपने आगमन के साथ ही जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है। क्योंकि उन्होंने 3 पारियों में 100.50 की आश्चर्यजनक औसत के साथ 201 रन बनाए है। रवींद्र जडेजा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेल कर नंबर-7 के बल्लेबाज के तौर पर अपना वर्चस्व बढ़ा लिया है। इतना कम नहीं था कि जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी हासिल किये थे। एक मैच में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट से ज्यादा लेने वाले जडेजा तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन

R. Ashwin becomes 8th Highest Wicket Taker in Test

Team India के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए भारत बनाम श्रीलंका सीरीज बेहद यादगार बन गई है। आश्विन को भारतीय मैदानों में टेस्ट का बेस्ट स्पिन गेंदबाज माना जाता है। एक बार फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। आश्विन ने मोहाली टेस्ट में 6 विकेट झटके थे। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज की उपाधि हासिल कर ली है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड Team India के लिजेंड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए हैं।रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के इस कारनामे की चारों तरफ वाहवाही की जा रही थी। क्रिकेट जगत के सभी लोग अश्विन की तारीफ के पुलिंदे बांध रहें थी। इसी बीच आश्विन ने बैंगलोर टेस्ट में भी 6 विकेट ले कर 442 विकेट पूरे कर लिए हैं। अब आश्विन टेस्ट में विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

4. ऋषभ पंत

Rishabh Pant, virat kohli

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट फॉर्मेट में Team India के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन कर सामने आ रहे है। आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। इसका नमूना उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में दिया था। जहां उन्होंने 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ कर Team India के लिजेंड कपिल देव (Kapil Dev) का 40 साल पुराना भारतीय बल्लेबाजे के द्वारा टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस पूरी सीरीज में यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऋषभ पंत ने इस सीरीज में कुल 185 रन बनाए हैं।

5. जसप्रीत बुमराह

Jasprit bumrah 1st fifer At home in tests wife sanjana ganesan reaction

Team India के तेज गेंदबाज और इस सीरीज के उपकप्तान रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान अद्भुत लय में नजर आए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह का सामना करने की चुनौती थी। जिस कसौटी पर एक भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कामयाब नहीं हुआ है। बुमराह ने मोहाली टेस्ट से ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हुए थे, बैंगलोर टेस्ट आते-आते बुमराह की गेंदबाजी की धार और बढ़ गई।

बैंगलोर में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदों के आगे लाचार नजर आ रहे थे। इस मैच में बुमराह ने कुल 8 विकेट झटके हैं, साथ ही उन्होंने बैंगलोर के मैदान में पहली बार घरेलू टेस्ट मैच में 5 विकेट भी हासिल किये हैं। इसके अलावा बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप 2021-23 के सत्र में 9 मैचों में 38 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गए हैं।

team india ravindra jadeja shreyas iyer Ravichandran Ashwin jasprit bumrah rishabh pant IND vs SL test Series 2022 IND vs SL test Series IND vs SL Mohali test IND vs SL Bangalore test IND vs SL Bangalore Test 2022