सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हेड कोच हुआ तय, बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए इस दिग्गज को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी
Published - 20 Jul 2025, 06:15 AM

Table of Contents
World Cup : भारत की सीनियर पुरुष और महिला टीम इस समय इंग्लैंड में हैं। इस दौरान पुरुष टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं महिला टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ में सक्रिय है। हाल ही में महिला टीम ने टी20 सीरीज़ खेली और उसमें भारत का परचम लहराया।
अब वे वनडे सीरीज़ खेल रही हैं, जिसका आगाज भी उन्होंने जीत के साथ किया है। इस सीरीज़ के बाद भारत को अपने घर में वनडे विश्व कप खेलना है। इसका कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। इस महाकुंभ में भारतीय टीम को कौन कोचिंग दे सकता है? आइए आपको बताते हैं।
यह खिलाड़ी World Cup के लिए टीम इंडिया को कोचिंग देगा
दरअसल, इस साल महिला वनडे विश्व कप (World Cup) का आयोजन होना है। इस महाकुंभ की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होना है। पहला मैच मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। कोचिंग की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी अमोल मजूमदार को मिलने वाली है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने उन्हें साल 2023 में यह पद सौंपा था। बीसीसीआई की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने कुछ दिन पहले मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार लिए थे। इसमें से मजूमदार का चयन हुआ।
अमोल मजूमदार की प्रतिक्रिया
भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद, अमोल मजूमदार ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया। मजूमदार ने कहा,
"मुझे मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। मैं बीसीसीआई और क्रिकेट सलाहकार समिति का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस पद के लिए उपयुक्त समझा और मेरे विजन में विश्वास दिखाया। मैं खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्सुक हूँ।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं
बीसीसीआई की सलाहकार समिति में जतिन परांजपे, सुलक्षणा नाइक और अशोक मल्होत्रा शामिल हैं। इस समिति ने पहले चुने गए इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। क्रिकेट में उनके योगदान, अनुभव और महिला क्रिकेट टीम के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई थी। इसके बाद आखिरकार मजूमदार के नाम को प्राथमिकता दी गई।
अब वह विश्व कप (World Cup) भारत के कोच की भूमिका में होंगे। मजूमदार को घरेलू क्रिकेट में दो दशक से ज़्यादा का अनुभव है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कभी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
अमोल मजूमदार का घरेलू क्रिकेट करियर
2025 के एकदिवसीय विश्व कप (World Cup) में टीम इंडिया के कोचिंग देने वाले अमोल मजूमदार ने 171 प्रथम श्रेणी, 113 लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले हैं। अमोल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 171 मैचों में रिकॉर्ड 11167 रन बनाए हैं। इस दौरान अमोल मजूमदार का औसत 48.1 और स्ट्राइक रेट 72.7 रहा। उन्होंने 30 शतक भी लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 260 रन है।
अमोल ने 113 मैचों की 106 पारियों में 3286 रन बनाए हैं। इस दौरान अमोल का औसत 38.2 और स्ट्राइक रेट 94.3 रहा। अमोल ने 14 टी20 मैच भी खेले हैं। इन 14 टी20 मैचों में अमोल ने 174 रनों की दमदार पारी खेली है। इस दौरान अमोल का औसत 19.3 और स्ट्राइक रेट 109.4 रहा है।
कोचिंग में अब तक का सफ़र
अगर (World Cup) अमोल मजूमदार के कार्यकाल में टीम इंडिया की जीत-हार पर नज़र डालें, तो यह सामान्य रहा है। ये आँकड़े नीचे दी गई तालिका में देखे जा सकते हैं।
प्रारूप | कुल मैच | जीत | हार | ड्रा/अनिर्णीत |
---|---|---|---|---|
टेस्ट | 2 | 2 | 0 | 0 |
वनडे | 3 | 0 | 3 | 0 |
टी20 | 6 | 2 | 4 | 0 |
Tagged:
team india bcci World Cup Amol Majumdar Women's ODI World Cupऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर