Rohit Sharma के संन्यास पर आया गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर कही दिल जीतने वाली बात
Published - 08 May 2025, 10:20 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक इंस्टग्राम के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। टीम इंडिया को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मगर एक महीने पहले ही रोहित का यह फैसला दंग करने वाला था। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास वाले फैसले पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट को साझा किया है, जिसमें वह पूर्व टेस्ट कप्तान की जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
गंभीर ने की Rohit Sharma की सराहना

गंभीर ने पिछले साल जुलाई में बतौर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उस वक्त वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे थे। गंभीर की कोचिंग और रोहित की कप्तानी में भारत को टेस्ट में पहले न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी टीम इंडिया 1-3 से हार गया था जिसके बाद रोहित के टेस्ट टीम में भविष्य पर कई सवाल उठने लगे थे। हालांकि, पूर्व टेस्ट कप्तान ने अपने संन्यास के साथ ही इस सवालों को भी समाप्त कर दिया है, लेकिन इसपर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने एक्स पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक मास्टर, एक लीडर और एक रत्न।
https://x.com/GautamGambhir/status/1920151989939314715
ऑस्ट्रेलिया में लेने वाले थे संन्यास
भारत के लिए बीती दो टेस्ट सीरीज किसी डरावने सपने से कम नहीं रही है। न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा बतौर कप्तान उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने 295 रन की यादगार जीत हासिल की थी।
मगर रोहित की कप्तानी में लौटने के बाद टीम इंडिया की हार का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया, जिसके बाद खुद कप्तान को सिडनी टेस्ट में खुद को ड्रॉप करना पड़ा था। हालांकि, इस बीच खबरें भी सामने आई थीं कि रोहित (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट से पहले रिटायरमेंट का मन बना चुके थे लेकिन गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और परिवार वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।
क्या कप्तानी थी संन्यास का कारण?
ऑस्ट्रेलिया दौरे में शर्मनाक शिकस्त खाने के बाद स्वदेश लौटे कप्तान को बीसीसीआई पदाधिकारियों के कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था। समीक्षा बैठक में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट में भविष्य को लेकर भी सवाल किए गए थे, जिसपर रोहित ने खुद कहा था कि वह दो से तीन महीने के भीतर कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। वहीं, अब टेस्ट से संन्यास के बाद खबरें आई थीं कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे पर रोहित नहीं बल्कि किसी और को कप्तान बनाना चाहते थे तो बीसीसीआई अधिकारी रोहित को कप्तान बनाने के पक्ष में थे।
खबरें यह भी आई थीं कि चयनकर्ता चाहते थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करें, लेकिन उससे पहले ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, किन कारणों के चलते रोहित को टेस्ट फॉर्मेट छोड़ना पड़ा इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड का कहना है कि उन्होंने काफी सोच विचार करके यह निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी की वजह से टेस्ट से लिया संन्यास, खुद ही अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
Tagged:
Rohit Sharma Gautam Gambhir Rohit Sharma latest news